जयपुर

नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, आज से मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर!

Gas Cylinder Price: राज्य में 1 जनवरी से 72.60 लाख उज्जवला व बीपीएल धारक लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

जयपुरJan 01, 2024 / 08:45 am

Kirti Verma

Gas Cylinder Price: राज्य में 1 जनवरी से 72.60 लाख उज्जवला व बीपीएल धारक लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने बताया कि रसोई गैस सब्सिडी योजना के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी जिला रसद अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें

युवाओं को नए साल में मिलेगा नौकरी का मौका, जनवरी से हो जाएगी शुरुआत, ये होंगी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तारीख



लाभार्थी को मिलने वाले सिलेंडर की गणना महीने की प्रथम और अंतिम तारीख के हिसाब से होगी और सब्सिडी एक सिलेंडर पर ही देय होगी। योजना का लाभ उपभोक्ताओं को 1 जनवरी के बाद पंजीयन कराने पर भी मिलेगा। उपभोक्ता विकसित भारत संकल्प शिविरों में योजना के लिए कभी भी पंजीकरण करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

नए साल में शिक्षा विभाग देगा गिफ्ट, इन पदों पर होगी भर्ती, शिक्षकाें और छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसे बाद में सरकार ने अपने 100 दिवस के संकल्प पत्र में भी शामिल किया है, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फाइल को मंजूरी दे दी।

Hindi News / Jaipur / नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, आज से मिलेगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.