भाईदूज पर भाई को तिलक लगाने के लिए बड़ी संख्या में जयपुर सेंट्रल जेल में बहनें पहुंची हैं। जेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।
2/6
इस दौरान जेल परिसर में भावुक माहौल नजर आया। जेल में बंद भाई को जब बहनों ने तिलक लगाया और मिठाई खिलाई तो वे आंखों से आंसू नहीं रोक सकीं।
3/6
जेल प्रशासन ने बताया कि उपहार हो या फिर मिठाई… बिना जांच किए परिसर में एंट्री नहीं दी जाती है। बहनों को अपने भाइयों को तिलक लगाने व मिठाई खिलाने का मौका दिया जाता है।
4/6
सप्ताह में दो से तीन दिन मुलाकात का समय रहता है, लेकिन जब त्योहार होते हैं तो नियमों में कुछ शिथिलता बरती जाती है। रक्षाबंधन और भाई दूज पर विशेष इंतजाम किए जाते हैं और शाम करीब चार से पांच बजे तक मुलाकात का समय दिया जाता है।
5/6
कार्तिक शुक्ल द्वितीया पर आज सौभाग्य योग में भाई-बहन के प्यार और अटूट बंधन का पर्व भैया दूज धूमधाम से मनाया जा रहा है।
6/6
बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ भैया दूज का पूजन कर उनके तिलक कर मुंह मीठा कराकर उनकी दीर्घायु की कामना कर रही हैं।