scriptजो पार्टी राम को नहीं मानती, उसकी सरकार को हम रहने नहीं देंगे, उखाड़ फेंकेंगे-शेखावत | Bhagwan Ram Temple Ayodhya Cm Ashok Gehlot Gajendra Singh Shekhawat | Patrika News
जयपुर

जो पार्टी राम को नहीं मानती, उसकी सरकार को हम रहने नहीं देंगे, उखाड़ फेंकेंगे-शेखावत

जोधपुर संभाग में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला।

जयपुरSep 05, 2023 / 07:00 pm

Umesh Sharma

जो पार्टी राम को नहीं मानती, उसकी सरकार को हम रहने नहीं देंगे, उखाड़ फेंकेंगे-शेखावत

जो पार्टी राम को नहीं मानती, उसकी सरकार को हम रहने नहीं देंगे, उखाड़ फेंकेंगे-शेखावत

जयपुर। जोधपुर संभाग में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला। शेखावत ने कहा कि जो पार्टी राम को नहीं मानती, जिसकी सरकार बिजली-पानी नहीं दे सकती, उस सरकार को हम रहने नहीं देंगे, उखाड़ फेंकेंगे। शेखावत ने मंगलवार को जैसलमेर और शिव में जनसमूह के बीच कहा कि कांग्रेस की किसान, महिला, दलित व युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फेंककर राजस्थान में सुशासन और कानून का राज स्थापित करने के लिए भाजपा की सरकार बनाने की आवश्यकता है। जैसी राजस्थान की क्षमता और संभावनाएं हैं, उसके हिसाब से देश की प्रगति का इंजन बनाने के लिए यहां भाजपा की सरकार बनाने की आवश्यकता है।
यह सरकार न बिजली, न पानी, न सुरक्षा, न सलामती और न किसानों का कर्जमाफ कर सकी। ये सरकार केवल और केवल कुर्सी बचाने के संघर्ष में उलझी रही। इनकी आपसी लड़ाई के कारण राजस्थान के साढ़े सात करोड़ लोगों को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर होना पड़ा है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। अगर राजस्थान को भौगोलिक दृष्टि से बांटा जाए तो हर 12 किलोमीटर पर एक भ्रष्टाचारी रहता है। भ्रष्टाचार को राजस्थान में पनपाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है।

नई रेवड़ियां लेकर हमारे बीच आई है सरकार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सरकार फिर से नई योजनाएं और नई रेवड़ियां लेकर हमारे बीच आई है। मैं देखता हूं कि राजस्थान में जगह-जगह बोर्ड लगे हुए हैं, हम मुफ्त बिजली दे रहे हैं। मैंने जब से यह बोर्ड लगा देखा है, तब से गांवों में बिजली आना ही बंद हो गई है। 10-10 घंटे बिजली कटौती होती है। अभी जो बिजली आ रही है, अगले 2 महीने में वो भी बंद होने वाली है, क्योंकि बिजली बनाने वाली कंपनी को डिस्कॉम ने पैसा नहीं दिया।

 

यह भी पढ़ें:-

https://youtu.be/DJpPtcJyBtE

 

हक मांगने पर मिलती है लाठी

शेखावत ने कहा कि किसान बिजली मांगते हैं तो लाठी पड़ती है, युवा नौकरी मांगते हैं तो लाठी मिलती है, पेपर लीक को लेकर युवा आंदोलन करते हैं तो लाठी का प्रहार होता है, देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की वीरांगनाएं जब न्याय मांगती हैं तो उनके कपड़े फाड़कर उन पर लाठियां का प्रहार करने का काम ये सरकार करती है।

ये राम को नहीं मानने वाली सरकार

शेखावत ने पूछा कि जो राम को नहीं मानते, क्या उनको राज में आने देना चाहिए? ये खुद को गांधी जी का अनुयायी कहते हैं, जिनके मुख से गोली लगने के बाद तीन शब्द हे राम, हे राम, हे राम निकले थे, लेकिन ये राम को नहीं मानने वाली सरकार है। इनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि मोदी जीत गया तो सनातन धर्म बढ़ जाएगा। उसकी ताकत बढ़ जाएगी। क्या हम उनकी सरकार राजस्थान में बनने दे सकते हैं? मोदीजी राम का मंदिर बनवाते हैं और अशोक गहलोत की सरकार मंदिरों को क्रेन और बुलडोजर से ढहाती है।

Hindi News / Jaipur / जो पार्टी राम को नहीं मानती, उसकी सरकार को हम रहने नहीं देंगे, उखाड़ फेंकेंगे-शेखावत

ट्रेंडिंग वीडियो