नई रेवड़ियां लेकर हमारे बीच आई है सरकार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सरकार फिर से नई योजनाएं और नई रेवड़ियां लेकर हमारे बीच आई है। मैं देखता हूं कि राजस्थान में जगह-जगह बोर्ड लगे हुए हैं, हम मुफ्त बिजली दे रहे हैं। मैंने जब से यह बोर्ड लगा देखा है, तब से गांवों में बिजली आना ही बंद हो गई है। 10-10 घंटे बिजली कटौती होती है। अभी जो बिजली आ रही है, अगले 2 महीने में वो भी बंद होने वाली है, क्योंकि बिजली बनाने वाली कंपनी को डिस्कॉम ने पैसा नहीं दिया।
यह भी पढ़ें:-
हक मांगने पर मिलती है लाठी
शेखावत ने कहा कि किसान बिजली मांगते हैं तो लाठी पड़ती है, युवा नौकरी मांगते हैं तो लाठी मिलती है, पेपर लीक को लेकर युवा आंदोलन करते हैं तो लाठी का प्रहार होता है, देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की वीरांगनाएं जब न्याय मांगती हैं तो उनके कपड़े फाड़कर उन पर लाठियां का प्रहार करने का काम ये सरकार करती है।
ये राम को नहीं मानने वाली सरकार
शेखावत ने पूछा कि जो राम को नहीं मानते, क्या उनको राज में आने देना चाहिए? ये खुद को गांधी जी का अनुयायी कहते हैं, जिनके मुख से गोली लगने के बाद तीन शब्द हे राम, हे राम, हे राम निकले थे, लेकिन ये राम को नहीं मानने वाली सरकार है। इनके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि मोदी जीत गया तो सनातन धर्म बढ़ जाएगा। उसकी ताकत बढ़ जाएगी। क्या हम उनकी सरकार राजस्थान में बनने दे सकते हैं? मोदीजी राम का मंदिर बनवाते हैं और अशोक गहलोत की सरकार मंदिरों को क्रेन और बुलडोजर से ढहाती है।