scriptभादो शुरू, इस महीने में हैं ये बड़े त्योहार और छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट | Bhadrapada Month Start These are big festivals and holidays in this month see list here | Patrika News
जयपुर

भादो शुरू, इस महीने में हैं ये बड़े त्योहार और छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट

Bhadrapada Month Starts : भादो या भाद्रपद मास की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। इस महीने में हैं ये बड़े त्योहार और छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट।

जयपुरSep 01, 2023 / 03:41 pm

Sanjay Kumar Srivastava

bhadrapada.jpg

Bhadrapada Month Starts

हिंदू कैलेंडर के छठें महीने भाद्रपद मास की शुरुआत गुरुवार से हो गई। ज्योतिषविदों के मुताबिक पूरा महीना कई मायनों में अलग-अलग धर्मावलंबियों के लिए खास होगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख धर्म के कई बड़े पर्व, व्रत और जयंती कार्यक्रम मनाए जाएंगे। जन्माष्टमी, पर्युषण पर्व, दशलक्षण पर्व, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, डोल ग्यारस, बाबा रामदेव जयंती, अनंत चतुर्दशी, विश्वकर्मा जयंती, बारावफात सहित अन्य पर्व विशेष रहेंगे। ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार, चातुर्मास धार्मिक और व्यावहारिक नजरिए से जीवनशैली में संयम और अनुशासन अपनाने का काल है। कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कर्म का संदेश देने वाले भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को प्रथम पूज्य देवता गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस महीने में कई नियमों का पालन करना होता है जो सेहत, सुख और समृद्धि के लिए हैं।


गुड़ – दही का सेवन वर्जित, जमीकंद, मांसाहार, शराब का सेवन न करें

ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार, यह माह कर्म और बुद्धि के संतुलन और साधना से जीवन में सफलता पाने का संदेश लेकर भी आता है। दिगंबर-श्वेतांबर जैन धर्मावलंबी आत्मशुद्धि, जप, तप के आराधना के लिए पर्युषण पर्व और दशलक्षण पर्व मनाएंगे। दो-दो तीज, चतुर्थी, एकादशी रहेंगी। अमावस्या और पूर्णिमा के साथ 22 दिन के व्रत-त्योहार रहेंगे। सेहत का ध्यान रखते हुए गुड़ और दही या इनसे बनी वस्तुओं का सेवन वर्जित है। जमीकंद, मांसाहार, शराब आदि का सेवन न करें।

यह भी पढ़ें – नंदी बैल मर गया पूरा शहर रोया, बैंड बाजे संग निकाली शव यात्रा, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

प्रमुख व्रत व त्योहार जानें कब हैं –

2 सितंबर – कजली तीज व्रत
3 सितंबर – संकष्टी चतुर्थी व्रत
4 सितंबर – रक्षा पंचमी
5 सितंबर – शिक्षक दिवस और हल षष्ठी व्रत
6 सितंबर – बुधाष्टमी व्रत, कालाष्टमी, थदड़ी चेहलम
7 सितंबर – कृष्ण जन्माष्टमी और रोहिणी व्रत जैन धर्म
8 सितंबर – गोगा नवमी
10 सितंबर – अजा एकादशी
12 सितंबर – भौम प्रदोष व्रत
17 सितंबर – विश्वकर्मा व वराह जयंती
18 सितंबर – हरतालिका-रोट तीज
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी, दशलक्षण पर्व शुरू
20 सितंबर – ऋषि पंचमी
23 सितंबर – राधा अष्टमी
24 सितंबर – सुगंध दशमी
27 सितंबर – प्रदोष व्रत
28 सितंबर – अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन और बारावफात
29 सितंबर – पूर्णिमा और महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ ।

दो त्योहारों की छुट्टी

वैसे इस माह में राजस्थान सरकार के कर्मचारियों की सिर्फ दो सरकारी छुट्टी हैं। एक कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितम्बर और दूसरी 28 सितंबर को मिलाद-उन-नबी की है।

यह भी पढ़ें – गांववालों ने पेश की अनूठी मिसाल, 25 लाख रुपए एकत्र कर सरकारी स्कूल को दी नई बस

Hindi News / Jaipur / भादो शुरू, इस महीने में हैं ये बड़े त्योहार और छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो