गुड़ – दही का सेवन वर्जित, जमीकंद, मांसाहार, शराब का सेवन न करें
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार, यह माह कर्म और बुद्धि के संतुलन और साधना से जीवन में सफलता पाने का संदेश लेकर भी आता है। दिगंबर-श्वेतांबर जैन धर्मावलंबी आत्मशुद्धि, जप, तप के आराधना के लिए पर्युषण पर्व और दशलक्षण पर्व मनाएंगे। दो-दो तीज, चतुर्थी, एकादशी रहेंगी। अमावस्या और पूर्णिमा के साथ 22 दिन के व्रत-त्योहार रहेंगे। सेहत का ध्यान रखते हुए गुड़ और दही या इनसे बनी वस्तुओं का सेवन वर्जित है। जमीकंद, मांसाहार, शराब आदि का सेवन न करें।
यह भी पढ़ें – नंदी बैल मर गया पूरा शहर रोया, बैंड बाजे संग निकाली शव यात्रा, हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
प्रमुख व्रत व त्योहार जानें कब हैं –
2 सितंबर – कजली तीज व्रत
3 सितंबर – संकष्टी चतुर्थी व्रत
4 सितंबर – रक्षा पंचमी
5 सितंबर – शिक्षक दिवस और हल षष्ठी व्रत
6 सितंबर – बुधाष्टमी व्रत, कालाष्टमी, थदड़ी चेहलम
7 सितंबर – कृष्ण जन्माष्टमी और रोहिणी व्रत जैन धर्म
8 सितंबर – गोगा नवमी
10 सितंबर – अजा एकादशी
12 सितंबर – भौम प्रदोष व्रत
17 सितंबर – विश्वकर्मा व वराह जयंती
18 सितंबर – हरतालिका-रोट तीज
19 सितंबर – गणेश चतुर्थी, दशलक्षण पर्व शुरू
20 सितंबर – ऋषि पंचमी
23 सितंबर – राधा अष्टमी
24 सितंबर – सुगंध दशमी
27 सितंबर – प्रदोष व्रत
28 सितंबर – अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन और बारावफात
29 सितंबर – पूर्णिमा और महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ ।
दो त्योहारों की छुट्टी
वैसे इस माह में राजस्थान सरकार के कर्मचारियों की सिर्फ दो सरकारी छुट्टी हैं। एक कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितम्बर और दूसरी 28 सितंबर को मिलाद-उन-नबी की है।
यह भी पढ़ें – गांववालों ने पेश की अनूठी मिसाल, 25 लाख रुपए एकत्र कर सरकारी स्कूल को दी नई बस