Biparjoy Cyclone In Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही का मंजर छोड़कर शुक्रवार देर रात डीप डिप्रेशन में बदल कर राजस्थान मे प्रवेश कर गया। इससे पहले दिनभर बाड़मेर, भीलवाड़ा, पाली सहित कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया।
जयपुर•Jun 17, 2023 / 09:50 am•
Akshita Deora
Biparjoy Cyclone In Rajasthan: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही का मंजर छोड़कर शुक्रवार देर रात डीप डिप्रेशन में बदल कर राजस्थान मे प्रवेश कर गया। इससे पहले दिनभर बाड़मेर, भीलवाड़ा, पाली सहित कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बिपरजॉय की एंट्री के बाद प्रदेश में तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और कई जगह नुकसान भी हुआ।
वहीं बिपरजॉय से गुजरात में कम से कम 22 लोग घायल हो गए, 2 लोगों की मौत हुई और 940 गांवों में बिजली की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा। कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। राजस्थान में भी मौसम विभाग ने सभी जिलों में तीन दिन अलर्ट जारी किया है। सरकार ने लगभग सभी आपदा प्रबंधन विभाग के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही महंगाई राहत शिविरों को भी स्थगित कर दिया। राजस्थान के कई जिलों के साथ मौसम विभाग ने भी जयपुर में येलो अलर्ट जारी कर दिया।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में तूफानी तबाही की शुरुआत, वीडियो में देखें तूफान का भयानक मंजर, IMD ने जारी किया High Alert