जयपुर

10 दिन में होनी थी दो शादी, बीच में हुआ ऐसा की मच गई चीख पुकार…पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे

घर में शनिवार को बारात आने वाली थी, बैंडबाजे की तैयारी थी। घर में चहुंओर खुशियों का माहौल था, लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था और बहन की शादी से पहले शुक्रवार को एक भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई।

जयपुरApr 29, 2023 / 09:58 am

Akshita Deora

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/बावड़ी. घर में शनिवार को बारात आने वाली थी, बैंडबाजे की तैयारी थी। घर में चहुंओर खुशियों का माहौल था, लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था और बहन की शादी से पहले शुक्रवार को एक भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। भाई की भी सात दिन पहले 22 अप्रेल को शादी हुई थी। घटना के बाद जिस घर में शादी की खुशियां थी वहां कोहराम मच गया। गांव में गमगीन माहौल हो गया।

 

जानकारी के अनुसार तुलसीपुरा निवासी विक्रम जाट (21) पुत्र भोलाराम जाट निवासी तुलसीपुरा की शादी 22 अप्रैल को हुई थी। वहीं बड़ी बहन की शादी 29 अप्रैल को है जिसे लेकर वह शुक्रवार को किसी कार्य से तुलसीपुरा से अपने कुएं पर बने मकान पर जा रहा था। इसी दौरान हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। इस पर उसे पावटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर किया गया। जहां निम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

घर में चल रही थी विवाह की रस्में, गीत गूंज रहे थे, उसी समय कुछ ऐसा हुआ जो मच गई चीख पुकार

जहां प्रागपुरा थाना पुलिस ने पावटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया। युवक की मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। मृतक का शव गांव पहुंचते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई और शादी का माहौल गम में बदल गया। शादी वाले घर में मातम के साथ रोने और चीखने की आवाजें सुनाई दी।

यह भी पढ़ें

बंदूक की सफाई कर रहा था पति, अचानक ट्रिगर दब गया, पत्नी दुर्गा कंवर को लगी गोली

घर में बेटी की शादी 29 अप्रैल को होनी है और मृतक विक्रम जाट की शादी 22 अप्रैल को हुई थी। परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई-बहन हैं। जिनमें सबसे छोटा विक्रम था।

Hindi News / Jaipur / 10 दिन में होनी थी दो शादी, बीच में हुआ ऐसा की मच गई चीख पुकार…पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.