जयपुर

टेंशन में दुल्हन, रिवाल्वर रानी के फेरों से पहले कई शूटर्स अरेस्ट , इटली और चाइना मेड हथियार मिले, ये इरादा था इनका….

gangster Kala Jathedi and Lady Don Anuradha wedding: लेकिन इस बीच राजस्थान में रहने वाली दुल्हन की टेंशन बढ़ती जा रही है।

जयपुरMar 11, 2024 / 12:25 pm

JAYANT SHARMA

anuradha chaudhary

gangster Kala Jathedi and Lady Don Anuradha wedding: राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली अनुराधा चौधरी और हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेडी शादी से पहले अब दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने हरियाणा के पांच शॉर्प शूटर पकड़े हैं। उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि वे गैंगस्टर काला जठेडी के लिए काम करते हैं। उनके पास से कुछ हथियार भी मिलने की सूचना है। उनको दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। लेकिन इस बीच राजस्थान में रहने वाली दुल्हन की टेंशन बढ़ती जा रही है।

दरअसल एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अनुराधा ने कहा था कि काला जठेडी सुधर गए हैं, वे समाज की मुख्य धारा में आना चाह रहे हैं, हम शादी कर रहे हैं और शांति से जीवन बिताना चाह रहे हैं। उनके उपर लगाए गए कई मुकदमें निराधार हैं और अभी उन पर आरोप साफ नहीं हुए हैं।

लेकिन अब दिल्ली मेंं पुलिस ने काला जठेडी गैंग के रोहतक निवासी सचिन, राहुल उर्फ बाबा, रोहताश, परवीन उर्फ दादा और हिसार निवासी मोहन को अरेस्ट किया है। ये तमाम शूटर मिलकर हरियाणा में कोई बड़ी वारदात करने वाले थे। वहां पर गैंगवार का डर था। उनके पास से इटली और चाइना मेड हथियार मिले हैं। इन सभी को दिल्ली से पकड़ा गया है। इनमें से दो के साथ तो काला जठेड़ी हरियाणा में शराब की तस्करी भी कर चुका है। दो अन्य के साथ काला की अच्छी दोस्ती रही है। फिलहाल इन तमाम घटनाओं से दिल्ली में हलचल मची हुई है। यह शादी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।

Hindi News / Jaipur / टेंशन में दुल्हन, रिवाल्वर रानी के फेरों से पहले कई शूटर्स अरेस्ट , इटली और चाइना मेड हथियार मिले, ये इरादा था इनका….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.