दरअसल एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अनुराधा ने कहा था कि काला जठेडी सुधर गए हैं, वे समाज की मुख्य धारा में आना चाह रहे हैं, हम शादी कर रहे हैं और शांति से जीवन बिताना चाह रहे हैं। उनके उपर लगाए गए कई मुकदमें निराधार हैं और अभी उन पर आरोप साफ नहीं हुए हैं।
लेकिन अब दिल्ली मेंं पुलिस ने काला जठेडी गैंग के रोहतक निवासी सचिन, राहुल उर्फ बाबा, रोहताश, परवीन उर्फ दादा और हिसार निवासी मोहन को अरेस्ट किया है। ये तमाम शूटर मिलकर हरियाणा में कोई बड़ी वारदात करने वाले थे। वहां पर गैंगवार का डर था। उनके पास से इटली और चाइना मेड हथियार मिले हैं। इन सभी को दिल्ली से पकड़ा गया है। इनमें से दो के साथ तो काला जठेड़ी हरियाणा में शराब की तस्करी भी कर चुका है। दो अन्य के साथ काला की अच्छी दोस्ती रही है। फिलहाल इन तमाम घटनाओं से दिल्ली में हलचल मची हुई है। यह शादी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।