राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार देर रात को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) चार फीसदी बढ़ाने को लेकर पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया । इसका फायदा 12 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलने जा रहा है। इसमें करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।
बता दें कि फिलहाल राज्य सरकारी कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। सरकार के बढ़ाए जाने के बाद यह बढ़कर अब 50 फीसदी हो जाएगा।
MLA भाटी ने BJP की नाक में किया दम…CM भजनलाल की दोबारा मुलाकात; मानवेन्द्र से भी बंद कमरे में चर्चा
केंद्र सरकार ने देश भर के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत देते हुए, पिछले हफ्ते महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की। जबकि एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के केंद्रीय किराया भत्ता (एचआरए) में भी बढ़ोतरी का ऐलान हुआ था। केंद्र ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी पर कर छूट की सीमा भी 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी है।