जयपुर

उपचुनावों से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, 28 लोगों को बनाया सीनियर प्रवक्ता; 34 अन्य का भी नाम शामिल

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में आगामी उपचुनावों से पहले कांग्रेस ने 28 सीनियर मीडिया पैनलिस्ट और 34 अन्य पैनलिस्ट की नियुक्ति की है।

जयपुरOct 18, 2024 / 09:39 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में आगामी उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने अपनी मीडिया रणनीति को मजबूत कर लिया है। पार्टी ने 28 सीनियर मीडिया पैनलिस्ट और 34 अन्य पैनलिस्ट की नियुक्ति की है, जो विभिन्न टीवी चैनलों पर कांग्रेस का पक्ष मजबूती से रखेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर ऑब्जर्वर भी लगाए थे।
दरअसल, कांग्रेस ने प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं को मीडिया में पार्टी की विचारधारा और चुनावी मुद्दों को सही तरीके से जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

पैनल में इनका भी नाम शामिल

स्वर्णिम चतुर्वेदी, मुरारी मीणा, भजनलाल जाटव, अशोक चांदना, गोविंद मेघवाल, रतन देवासी, रोहित बोहरा, इंदिरा मीणा, मनीष यादव, विकास चौधरी और संयम लोढ़ा को सीनियर मीडिया पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

11 साल बाद पिता आसाराम से जेल में मिलेंगे नारायण साईं, केवल 4 घंटे की मिली है मोहलत; जानें मामला

मीडिया पैनलिस्टों की भूमिका

ये सभी पैनलिस्ट उपचुनावों के दौरान विभिन्न टीवी चैनलों और डिबेट्स में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे और आने वाले उपचुनाव में जनता तक कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से पहुंचाने का काम करेंगे।
मीडिया पैनलिस्ट की लिस्ट

7 सीटों पर उतारे सीनियर ऑब्जर्वर

बता दें, इससे पहले पार्टी ने 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीनियर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। दौसा में प्रमोद जैन भाया को जिम्मेदारी दी गई है। झुंझुनूं में गोविंदराम मेघवाल को, रामगढ़ में भजनलाल जाटव को, देवली-उनियारा में हरिमोहन शर्मा को, खींवसर में उदयलाल आंजना को, चौरासी में सुखराम विश्नोई को, सलूंबर में अशोक चांदना को चुनावी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें

‘मुसलमान होता तो BJP वाले सड़कें जाम कर देते’, खाचरियावास का बड़ा आरोप, बोले- MLA दंगा करवाने की…

Hindi News / Jaipur / उपचुनावों से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, 28 लोगों को बनाया सीनियर प्रवक्ता; 34 अन्य का भी नाम शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.