23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty pageant- मानसी बनीं ‘मिस राजस्थान 2021

Beauty pageant-Miss Rajasthan- जगमगाती रोशनी, खूबसूरत परिधान,ज़बरदस्त परफॉर्मेंस, ये नजारा था मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में, जहां राज्य भर से खूबसूरत चेहरों ने अपने मॉडलिंग पैशन को आखिरकार फाइनल टच के साथ मंच पर प्रस्तुत किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 05, 2021

Beauty pageant- मानसी बनीं 'मिस राजस्थान 2021

Beauty pageant- मानसी बनीं 'मिस राजस्थान 2021


रॉयल अन्दाज़ में हुआ मिस राजस्थान
जगमगाती रोशनी, खूबसूरत परिधान,ज़बरदस्त परफॉर्मेंस, ये नजारा था मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले में, जहां राज्य भर से खूबसूरत चेहरों ने अपने मॉडलिंग पैशन को आखिरकार फाइनल टच के साथ मंच पर प्रस्तुत किया। मिस राजस्थान के इस मंच पर 5300 गल्र्स को चुनौती देकर टॉप 28 ने अपने सपनों को पंख दिए, इनमें से मानसी विनर रही वही कशिश फस्र्ट रनरअप, अजंलि जोधा सेकेंड रनरअप, प्रेक्षा थर्ड रनरअप और भावना फोर्थ रनरअप रहीं। पीजेंट के आयोजक योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले मे टॉप 28 मॉडल्स ने रेम्प पर पहले राउंड में पनघट के निर्मल सराफ़ का फ्यूजऩ कलेक्शन शोकेश किया। उनमें से चुनी गई 12 मॉडल्स ने अगले राउंड में निर्मल सराफ़ का सेमी ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया। साथ ही उनमें से चुनी टॉप 5 मॉडल्स ने निर्मल सराफ़ का गाउन बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।