15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहिए तैयार, बस आने वाली है नौकरियों की बहार

देश की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों ने सितंबर तिमाही में बड़ी मात्रा में नियुक्तियों की तैयारी की है। जॉब कंसल्टिंग प्लेटफॉर्म टीमलीज सर्विसेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 95% नियोक्ता चालू तिमाही में भर्ती करने की तैयारी में है।

2 min read
Google source verification
UPPCL Recruitment 2022

UPPCL Recruitment 2022

देश की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों ने सितंबर तिमाही में बड़ी मात्रा में नियुक्तियों की तैयारी की है। जॉब कंसल्टिंग प्लेटफॉर्म टीमलीज सर्विसेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 95% नियोक्ता चालू तिमाही में भर्ती करने की तैयारी में है। वहीं 61% बड़े कॉरपोरेट कंपनियां भी तेजी से हायरिंग कर रही हैं। यह पिछले साल के आंकड़े से 7% अझिक है। सबसे अधिक भर्तियां बेंगलूरु में होने की उम्मीद है। बेंगलुरु में मैन्युफैक्चरिंग और सेवा दोनों क्षेत्रों में भर्तियों को लेकर सकारात्मक रूख देखने को मिला है। यहां आइटी के साथ ई-कॉमर्स और एफएमसीजी कंपनियों में ज्यादा हायरिंग की उम्मीद है।

सर्विस सेक्टर्स में अधिक हायरिंग

सेक्टर नियुक्तियां

आइटी 97

ई-कॉमर्स 85

एजुकेशन 70

रिटेल 64

टेलीकॉम 60

फाइनेंस 55

मैन्युफैक्चरिंग में यहां नियुक्तियां

क्षेत्र हायरिंग

एफएमसीजी 48%

फार्मा 43%

इंजीनियरिंग 38%

कंस्ट्रक्शन 38%

ऊर्जा-बिजली 34%

कृषि रसायन 30%

आंकड़े फीसदी में

आइटी शेयरों में बिकवाली से लुढ़का सेंसेक्स

आइटी, मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 413 अंक यानी 0.68% टूटकर 59,934 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 126 अंक यानी 0.7% लुढ़ककर 17,877 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी आइटी में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। फार्मा और रियलिटी सेक्टर्स भी लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, ऑटो कंपनियों के शेयरों में सरपट दौड़ देखने को मिली। ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी के डर से आइटी व फार्मा स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली।

5 आइपीओ का ऐलान करेंगे रामदेव
पतंजलि ग्रुप अगले 5 साल में 5 आइपीओ लाने की तैयारी में है। योगगुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पतंजलि समूह की पांच कंपनियों के आइपीओ योजना की विस्तार से जानकारी देंगे। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि मेडिसीन के अलावा पतंजलि लाइफस्टाइल का आइपीओ लॉन्च करने की योजना है।





बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग