रितु बनावत भरतपुर जिले के बयाना की विधायक हैं। इस चुनाव से पहले बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। क्योंकि वह 2018 का चुनाव हार गई थीं। टिकट कटने के कारण उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस चुनाव में बयाना विधानसभा सीट में उन्होंने जीत हासिल की।
इस दौरान कुल 54.94% वोट पड़े। इसमें निर्दलीय ऋतु बनावत ने कांग्रेस के अमर सिंह जाटव को 40,642 के बड़े अंतर से हराया। निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भी ऋतु ने बीजेपी सरकार को ही अपना समर्थन दिया था।
राजेश पायलट समेत राजस्थान के ये बड़े नेता बन चुके ‘महामूर्ख’, यहां ऐसे मनाई जाती है होली
विधायक रितु बनावत के पति ऋषि बंसल भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष और भारतीय जन अपर्ति के भरतपुर जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। बयाना विधानसभा सीट पर रितु बनावत को बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर ऋषि बंसल ने जिलाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था और रितु बनावत को बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़वाया था।
राजस्थान में IPL मैच कब-कब…किस दिन करवा सकते है टिकट बुक, जानें Rajasthan Royals का पूरा शेड्यूल
हाल ही में विधायक रितु बनावत का फेक अश्लील वीडियो सियासी गलियारों में चर्चाएं विषय रहा। जिसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। विधायक रितु बनावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फेक वीडियो का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।