17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका में गेटीसबर्ग की लड़ाई के अंत को हुए 160 साल पूरे, देखें जंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें

Battle of Gettysburg Completes 160 Years: अमरीका में गेटीसबर्ग की लड़ाई को 160 साल पूरे हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 04, 2023

battle_of_gettysburg_.jpg

अमरीका के इतिहास की सबसे बड़ी जंगों में से एक गेटीसबर्ग की लड़ाई का अंत 3 जुलाई के दिन 1863 में हुआ था। यह जंग पेंसिल्वेनिया राज्य के गेटीसबर्ग शहर में हुई थी और 1 से 3 जुलाई तक तीन दिन तक चली थी। ऐसे में अब इसे 160 साल पूरे हो गए हैं।

battle_of_gettysburg__.jpg

गेटीसबर्ग की लड़ाई अमरीका में यूनियन फोर्सेज़ और कन्फेडरेट फोर्सेज़ के बीच हुई थी और यह अमरीकी सिविल वॉर की समयावधि के दौरान ही हुई थी। दोनों पक्षों के 50,000 से भी ज़्यादा लोग इस जंग में अपनी ज़िंदगी गंवा बैठे।

battle_of_gettysburg___.jpg

अमरीका की यूनियन फोर्सेज़ और कन्फेडरेट फोर्सेज़ के बीच हुई इस गेटीसबर्ग की लड़ाई में यूनियन फोर्सेज़ की जीत हुई।