scriptअगर जिम्मेदारी ली है तो निर्वाह ईमानदारी से हो: सौरभ श्रीवास्तव | batiyan Ki Gali#Talk Show# | Patrika News
जयपुर

अगर जिम्मेदारी ली है तो निर्वाह ईमानदारी से हो: सौरभ श्रीवास्तव

रंगकर्मी और थियेटर इन एजुकेशन एक्सपर्ट प्रियदर्शिनी मिश्रा के चर्चित टॉक शो ‘बतियन की गली के सीजऩ.2’ का छठा एपीसोड रविवार को कलानेरी आर्ट गैलेरी परिसर में आयोजित किया गया।

जयपुरApr 24, 2022 / 09:51 pm

Rakhi Hajela

अगर जिम्मेदारी ली है तो निर्वाह ईमानदारी से हो: सौरभ श्रीवास्तव

अगर जिम्मेदारी ली है तो निर्वाह ईमानदारी से हो: सौरभ श्रीवास्तव


‘बतियन की गली ‘में एडीजीपी सौरभ श्रीवास्तव ने की शिरकत
जयपुर। रंगकर्मी और थियेटर इन एजुकेशन एक्सपर्ट प्रियदर्शिनी मिश्रा के चर्चित टॉक शो ‘बतियन की गली के सीजऩ.2’ का छठा एपीसोड रविवार को कलानेरी आर्ट गैलेरी परिसर में आयोजित किया गया। शो में पुलिस विभाग में एडिशनल डायरेक्टर जनरल और नाट्यकर्मी के रूप में पहचान बनाने वाले सौरभ श्रीवास्तव अपनी पत्नी सुष्मिता श्रीवास्तव के साथ रुबरू हुए। शो में प्रियदर्शिनी ने उनसे विभिन्न रोचक सवालों के जरिए उनके करियर के विभिन्न पहलुओं को जीवंत किया।
दो रंग कर्मियों की कहानी ‘एक एक्टर की मौत’
नाटक में अक्षय और इरा नाम के दो ऐसे रंगकर्मियों की कहानी बताई गई, जो पहले शादीशुदा थे और बीस बरस साथ रहने के बाद दोनों में तलाक हो गया। बाद में मिलने पर दो अपनी एक्टिंग और जिंदगी पर बात करते.करते फिर से एक दूसरे के नजदीक आते हैं। अक्षय की भूमिका में सौरभ श्रीवास्तव और इरा के किरदार में सुष्मिता श्रीवास्तव ने अदाकारी की।
15 वर्षों तक रंगयात्रा में आया विराम लेकिन नहीं छोड़ा रंगमंच का साथ
शो में श्रीवास्तव ने बताया कि उनसे कहा जाता था कि पुलिस की नौकरी और रंगमंच एक साथ नहीं चल सकेंगे लेकिन मैंने पुलिस में नौकरी की ओर रंगमंच भी किया और साबित किया कि दोनों एक साथ संभव हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक दौर वो था जब नौकरी का भार और जिम्मेदारी बढ़ गई तब रंगमंच के लिए समय निकालना मुश्किल हो गया ऐसे में कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और 2014 में फिर से व्यक्तिगत के निर्देशन व पुन:प्रस्तुति के साथ थियेटर में वापसी की। उनका कहना था कि मेरा मानना है कि अगर जिम्मेदारी ली है तो उसका निर्वाह भी ईमानदारी से किया जाना चाहिए। वहीं उनकी पत्नी सुष्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि शो में अपने रंगमंच से जुड़े अनुभव शेयर किए।
संजय ढाका को दिया गया कर्मठ युवा सम्मान
शो में विभिन्न कला क्षेत्रों में उत्कर्ष और प्रभावी काम करने के लिए डांस कोरियोग्राफर और परफॉर्मर संजय ढाका को इस बार के कर्मठ युवा सम्मान से नवाजा गया। संजय इंडियाज़ गोट टैलेंट, जस्ट डांस और एंटरटेनमेंट के लिए के कुछ भी करेगा जैसे टीवी शोज में अपनी पहचान बना चुके है। संजय को को ये सम्मान सौरभ श्रीवास्तव और सुष्मिता श्रीवास्तव और सौम्या शर्मा ने भेंट किया।

Hindi News / Jaipur / अगर जिम्मेदारी ली है तो निर्वाह ईमानदारी से हो: सौरभ श्रीवास्तव

ट्रेंडिंग वीडियो