जयपुर

थानेदार ने विधायक को बोले जातिसूचक शब्द, विधानसभा पहुंचा मामला

धौलपुर जिले के बसेड़ी से कांग्रेस विधायक संजय कुमार जाटव ने जिले के एक थानाधिकारी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अपमानित करने, झूठा केस दर्ज करने सहित विभिन्न मामलों को लेकर विधानसभा को पत्र लिखा

जयपुरOct 09, 2024 / 09:43 pm

pushpendra shekhawat

धौलपुर जिले के बसेड़ी से कांग्रेस विधायक संजय कुमार जाटव ने जिले के एक थानाधिकारी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, अपमानित करने, झूठा केस दर्ज करने सहित विभिन्न मामलों को लेकर विधानसभा को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि एक विधायक के खिलाफ इस तरह की घटना विशेषाधिकार हनन की श्रेणी में आती है। इस पर कार्रवाई की जाए।
एक अन्य शिकायत भी थानाधिकारी की विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष पहुंची है। इस समिति की बुधवार को सभापति विधायक हमीर सिंह भायल की अध्यक्षता में बैठक हुई। मामले में गृह सचिव आनन्द कुमार और पुलिस महानिदेशक यू आर साहू इस मामले में समिति के समक्ष पेश हुए। विधायक संजय कुमार खुद भी याचिका समिति के सदस्य हैं।
विधायक संजय कुमार की ओर से जो पत्र लिखा गया है। उसमें लिखा है कि थानाधिकारी क्षेत्र में शराब माफिया, जुआ-सट्टा कारोबारियों से मिला हुआ है। अनैतिक कार्याें को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई। इस पर थानाधिकारी ने मेरे ही खिलाफ रंजिश रखना शुरू कर दी और ड्राइवर के साथ मारपीट की व धमकी भी दी। जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।

इनका कहना है

बसेड़ी विधायक संजय कुमार ने बताया कि मैंने पत्र लिखा है। सरमथुरा थानाधिकारी ने एक विधायक के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, यह विशेषाधिकार हनन की श्रेणी में आता है। इस मामले में थानाधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। याचिका समिति के समक्ष भी इस थानाधिकारी के खिलाफ एक अभ्यावेदन आया था।

Hindi News / Jaipur / थानेदार ने विधायक को बोले जातिसूचक शब्द, विधानसभा पहुंचा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.