14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले

Rajasthan Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 11 लोग जिंदा जल गए।

2 min read
Google source verification
rajasthan_accident.jpg

जयपुर। Rajasthan Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भांडी गांव के पास ट्रेलर और निजी ट्रैवल्स बस में टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग गई। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में घायल 22 लोगों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मौके से जानकारी दी है कि बस में सवार तीन लोग तमिलनाडु, दो बीकानेर और अन्यत्र के हैं। अभी तक सभी की पूरी पहचान नहीं हो पाई है। बस में कितने लोग है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह बस बालोतरा से रवाना हुई थी और जोधपुर जा रही थी।

विधायक के साथ यहां प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई व संभागीय आयुक्त भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसा हुआ। ट्रेलर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ देर में ही बस जलकर खाक हो गई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग