
जयपुर। Rajasthan Barmer Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भांडी गांव के पास ट्रेलर और निजी ट्रैवल्स बस में टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग गई। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे में घायल 22 लोगों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मौके से जानकारी दी है कि बस में सवार तीन लोग तमिलनाडु, दो बीकानेर और अन्यत्र के हैं। अभी तक सभी की पूरी पहचान नहीं हो पाई है। बस में कितने लोग है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह बस बालोतरा से रवाना हुई थी और जोधपुर जा रही थी।
विधायक के साथ यहां प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई व संभागीय आयुक्त भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसा हुआ। ट्रेलर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ देर में ही बस जलकर खाक हो गई।
Updated on:
10 Nov 2021 01:31 pm
Published on:
10 Nov 2021 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
