बूथ पर 1294 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग प्रवीण गुप्ता ने बताया कि रवानगी से पूर्व मतदान दलों व सेक्टर ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद मतदान सामग्री मतदान दल को सुपुर्द की गई। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, पोलिंग ऑफिसर-1,2 एवं 3 को प्रशिक्षित किया गया। इस पुनर्मतदान के लिए कार्यशील मतदान दल के साथ-साथ दो आरक्षित दल भी प्रशिक्षण उपरांत रवाना हुए। पुनर्मतदान वाले बूथ पर 1294 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें – सीबीएसई का नया फैसला, 11वीं में भी छात्र पढ़ सकता है गणित, पर लगाई एक शर्त पुनर्मतदान के लिए मतदाताओं की मनुहार प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के लिए आवश्यक समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्थानीय बीएलओ ने वोटर्स पर्ची वितरित की है। स्वीप दल ने मतदाताओं की मनुहार कर पुनर्मतदान के लिए जागरूक किया है। सम्बन्धित क्षेत्रों में आचार संहिता के प्रावधानों की पालना की जाएगी। साथ ही धारा 144 लागू की गई है। मतदान तिथि बुधवार 8 मई को मतदान बूथ पर पंजीकृत समस्त कार्यरत एवं कामगार मतदाताओं के लिए संवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। इस दिन बूथ स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधवा खुर्द में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र में समाहित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस मतदान बूथ की वेबकास्टिंग भी की जाएगी।
निर्वाचन सामग्री का संग्रहण होगा प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री का संग्रहण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाड़मेर में किया जाएगा। सामग्री संग्रहण के तुरन्त पश्चात बुधवार को रात्रि 9 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर स्थित जिला निर्वाचन कक्ष में मतदान दस्तावेजों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) का कार्य निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थीगण एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।