पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गिरधर मार्ग स्थित होटल केजी रेजीडेंसी में ब्लैक आउट स्पा में मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है। थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई की गई। टीम ने छापा मारा तो स्पा में बोगस ग्राहक एक लड़की के साथ कमरे में बैठा मिला, वहीं दूसरे कमरे में एक युवक व युवती संदिग्ध हालात में मिले। वहीं दो युवक व दो युवतियां काउंटर के पास बैठे मिले।