जयपुर

रामगढ बांध के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश से बाणगंगा नदी में आया पानी

नदी में अचरोल के पास व निम्स के नालों से होकर पानी बाणगंगा नदी तक पहुंचा। जल संसाधन विभाग जमवारामगढ़ के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बाणगंगा नदी 50 फीट चौड़ाई व आधा फीट गहराई में बही।

जयपुरJul 14, 2022 / 07:39 am

Santosh Trivedi

बाणगंगा नदी 50 फीट चौड़ाई व आधा फीट गहराई में बही

रामगढ बांध के कैचमेंट एरिया अचरोल सहित दिल्ली रोड के आसपास के इलाके में बुधवार दिन में तेज बरसात होने से बाणगंगा नदी में पानी आ गया। बाणगंगा नदी में पानी आने से क्षेत्रवासियों को रामगढ़ बांध तक पानी आने की उम्मीद बंधी है। नदी में अचरोल के पास व निम्स के नालों से होकर पानी बाणगंगा नदी तक पहुंचा। जल संसाधन विभाग जमवारामगढ़ के सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बाणगंगा नदी 50 फीट चौड़ाई व आधा फीट गहराई में बही।

बाणगंगा नदी का पानी बिलोद तक पहुंचा। बाणगंगा नदी में पहली बार पानी आने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट नजर आए। जल संसाधन विभाग से बाणगंगा नदी में ताला के पास मारू की ढाणी के पास स्थित पानी नापने के केंद्र पर हलचल रही। जल संसाधन विभाग के रामगढ़ बांध की देखरेख करने वाले गिर्राज पारीक ने बताया कि बाणगंगा नदी मे बिलोद तक पानी आया है।

यह जगह रामगढ़ बांध से मात्र आठ किलोमीटर दूर है। यदि रामगढ बांध के समूचे केचमेंट एरिया में बरसात हो तो बाणगंगा में तेजी से पानी आता। नदी किनारे बसे गांवों के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में बहता पानी देखने पहुंचे। शाम तक नदी में पानी की आवक कम हो गई। रात को समूचे कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात हो तो रामगढ़ बांध में पानी की आवक हो सकती है।

बाणगंगा नदी के बीच में बनी हुई केनाल
जल संसाधन विभाग ने रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए बाणगंगा नदी के बीच में पचास फीट चौड़ाई में कैनाल बना रखी है। यदि अच्छी बरसात हो तो बांध में पानी आ सकता है।

रोडा नदी में नहीं आया पानी
रामगढ़ बांध की पाल से सटी अरावली पर्वत शृखंला पर अच्छी बरसात नहीं होने से रोडा नदी में पानी नहीं आया। सांऊ से ऊपर पहाड़ी पर बनाए गए बांध को हटाया जाए तो रोडा नदी बरसात में वापस चालू हो सकती है।

अचरोल व दिल्ली रोड के आसपास अच्छी बरसात से बाणगंगा नंगी में पानी आया है। पानी बांध से आठ किलोमीटर दूर बिलोद तक आकर रुक गया।
राजेंद्र गुप्ता, सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग, जमवारामगढ़

Hindi News / Jaipur / रामगढ बांध के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश से बाणगंगा नदी में आया पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.