scriptदिवाली से पहले मुंबई में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 9 घायल, ट्रेन में राजस्थान के यात्री बड़ी संख्या में.. | Bandra Terminus Stampede: Big accident in Mumbai before Diwali, train is going to Gorakhpur via Rajasthan, passengers panicked, 9 injured in stampede | Patrika News
जयपुर

दिवाली से पहले मुंबई में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 9 घायल, ट्रेन में राजस्थान के यात्री बड़ी संख्या में..

इस ट्रेन में राजस्थान के यात्री भी मौजूद है। दिवाली के कारण बड़ी संख्या में यात्री राजस्थान में अपने घरों पर आ रहे है।

जयपुरOct 27, 2024 / 10:38 am

Manish Chaturvedi

Bandra Terminus Stampede News : मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। रविवार सुबह ट्रेन में चढ़ने की होड़ के बाद मची भगदड़ में नौ लोग घायल हो गए। इस ट्रेन में राजस्थान के यात्री भी मौजूद है। दिवाली के कारण बड़ी संख्या में यात्री राजस्थान में अपने घरों पर आ रहे है। लेकिन इस दर्दनाक हादसे के कारण यात्री दशहत में आ गए है। भगदड़ की यह घटना सुबह 5.56 बजे बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने की होड़ थी। सभी घायलों को भाभा अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

विधानसभा उपचुनाव के बीच भाजपा नेता पर हमला, तोड़ डाले पैर, अलर्ट मोड पर आई पुलिस

यह ट्रेन आज शाम करीब 6 बजकर 23 मिनट पर कोटा जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद रात करीब 9 बजकर 52 मिनट पर भरतपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। मुंबई में हादसे के बाद यात्रियों के परिजन चिंतित है। जो ट्रेन में सफर कर रहे अपने परिजनों से बात कर उनके बारे में जानकारी ले रहे है। बहरहाल राजस्थान के किसी यात्री के कोई घायल होने की सूचना नहीं है।
जयपुर, कोटा व अन्य स्टेशन पर अलर्ट..

मुंबई हादसे के बाद राजस्थान में जयपुर, जोधपुर व कोटा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। दिवाली व छठ को देखते हुए लोग अपने शहरों में जा रहे है। ऐसे में ट्रेनें फुल है। जिसके कारण ट्रेनों में जाने के लिए कई बार भगदड़ की स्थिति बन जाती है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर किसी तरह से कोई हादसा नहीं हो। इसे लेकर सर्तकता बरती जा रही है।
यह हुए घायल….

घायलों की पहचान शब्बीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चुमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगय (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

Hindi News / Jaipur / दिवाली से पहले मुंबई में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 9 घायल, ट्रेन में राजस्थान के यात्री बड़ी संख्या में..

ट्रेंडिंग वीडियो