जयपुर

Bandikui : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, खबर मिलते ही दोनों परिवारों में मचा कोहराम

बांदीकुई शहर के अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर मुकरपुर बाइपास के पास बुधवार रात एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

जयपुरJan 09, 2025 / 08:42 am

Mohan Murari

जयपुर। बांदीकुई शहर के अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे पर मुकरपुर बाइपास के पास बुधवार रात एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रात करीब 8:30 बजे बालाहेड़ी निवासी मनीष (29) अपने दोस्त अजय (32) निवासी गोया का बास, बालाहेड़ी को बांदीकुई स्टेशन छोड़ने के लिए आया था। दोनों ने बाइपास के पास एक होटल पर खाना खाया और इसके बाद बांदीकुई जंक्शन की ओर जा रहे थे। मुकरपुर बाइपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक ट्रक के नीचे घुस गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Bandikui : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, खबर मिलते ही दोनों परिवारों में मचा कोहराम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.