केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बांस योजना की भी शुरुआत की गई है। योजना के तहत बांस के रोपण को प्रोत्साहन दिया जाएगा और खेती करने वाले किसानों को 120 रुपए प्रति पौधे के रूप में आर्थिक मदद की जाएगी।
बांस तेजी से बढऩे वाला घास प्रजाति का पौधा है। कम पानी की आवश्यकता के कारण इसे बंजर जमीन पर आसानी से उगा सकते हैं। हर तरह की जलवायु और मिट्टी में उत्पादन होता है। वैसे रेतीली दोमट मिट्टी में यह तेजी से बढ़ता है।
बांस के पौधे की रोपाई के लिए जुलाई माह उपयुक्त है। प्रति हेक्टेयर करीब 2000 पौधे लगाए जा सकते हैं। पौधों में दूरी ढाई मीटर और कतार से कतार में तीन मीटर का फासला होना चाहिए। खाली जगह पर दूसरी फसल भी लगा सकते हैं।