रवींद्र मंच पर रवींद्र संगीत के साथ बैले डांस
जयपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रवींद्र मंच पर रविवार को रवींद्र नाथ टैगोर जयंती का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस जयंती के तहत रविवार को डॉ. रागिनी ईश्वर ने बैले डांस की प्रस्तुति दी। वहीं कोलकाता की आगंतुक आर्ट ट्यून संस्था की ओर से रवींद्र संगीत, नृत्य व नाटक काआयोजन हुआ। रवींद्र संगीत मूलत: बंगला भाषा में है इसलिए इस बंगाली भाषा में ही प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कोलकाता की प्रसिद्ध डांसर तुसी नश्कर संदीपन मंडल्र आही नश्कर, मल्लिका मंडल तनुश्री हलदार ने नृत्य प्रस्तुति दी। नाटक में सुभ्रना प्रीतम गिरी, स्नेहा छेत्री, राहुल भाटिया, संगीत कुंदन कुमार, पवन शर्मा और राहुल खंडेलवाल ने अभिनय किया।
देश के कला संस्कृति के प्रचार प्रसार करने और प्रोत्साहन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है।