इन जिलों में होगी परीक्षा
यह परीक्षा नए जिलों के अनुसार 33 जिलों में आयोजित की जाएगी। पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन जयपुर, जालोर, जैसलमेर, अजमेर, कोटा, कोटपूतली-बहरोड, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, ब्यावर, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, डीडवाना-कुचामन, डीग, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, चूरू, अलवर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं,श्रीेगंगानगर, टोंक, राजसमंद, पाली, नागौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर जिलों में होगी।दो दिन पहले और दो दिन बाद तक मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अब राजस्थान रोडवेज की बसों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा तिथि से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। ताकि बसों में अनावश्यक भीड़ नहीं हो। यह भी पढ़ें