गुड न्यूज: राजकीय महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य पदों पर विद्या संबल योजना के तहत होगी भर्ती, आदेश जारी
जयपुर। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से नवीन महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए विद्या संबल योजना के तहत 91 सहायक आचार्य के पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरा जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं।आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक प्रो. केशव शर्मा ने बताया कि सत्र 2024-25 में खोले गए नवीन विषय/संकाय में अध्यापन कार्य के लिए गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से पदों को भरा जाएगा।
इसमें 25 महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य, 36 प्रयोगशाला सहायक व 38 प्रयोगशाला वाहक के पद के गेस्ट फैकल्टी से भरे जाएंगे। इस तरह कुल 167 पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगाए जाएंगे।