जयपुर

बल्ले-बल्ले: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एलान, दृष्टीहीन बच्चों को मिलेंगे पचास हजार रुपए तक के स्मार्टफोन

braille smartphones: कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत सभी दृष्टिहीन छात्रों को ब्रेल लिपि वाले स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

जयपुरNov 23, 2024 / 09:51 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार दृष्टीहीन स्कूली बच्चों को अब स्मार्टफोन देने जा रही है। इसकी घोषणा खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की है। इस योजना के तहत कक्षा छह से 12 वीं तक अध्ययन करने वाले दृष्टिहीन विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन मिलेगा।
इस स्मार्टफोन की विशेषता यह रहेगी कि ये ब्रेल लिपि वाले स्मार्टफोन होंगे। इस एक स्मार्टफोन की कीमत पचास हजार तक है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि ये बेे्रल लिपि वाले स्मार्टफोन दृष्टिहीन दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होंगे। कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत सभी दृष्टिहीन छात्रों को ब्रेल लिपि वाले स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

गुड न्यूज: राजकीय महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य पदों पर विद्या संबल योजना के तहत होगी भर्ती, आदेश जारी

जयपुर। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से नवीन महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए विद्या संबल योजना के तहत 91 सहायक आचार्य के पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरा जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं।
आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक प्रो. केशव शर्मा ने बताया कि सत्र 2024-25 में खोले गए नवीन विषय/संकाय में अध्यापन कार्य के लिए गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से पदों को भरा जाएगा।
इसमें 25 महाविद्यालयों में 91 सहायक आचार्य, 36 प्रयोगशाला सहायक व 38 प्रयोगशाला वाहक के पद के गेस्ट फैकल्टी से भरे जाएंगे। इस तरह कुल 167 पदों पर गेस्ट फैकल्टी लगाए जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एलान, दृष्टीहीन बच्चों को मिलेंगे पचास हजार रुपए तक के स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.