जयपुर

HRA Hike : बल्ले-बल्ले, डबल तोहफा, डीए के बाद अब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया एचआरए

house rent allowance: एक नवम्बर से सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। एक नवम्बर से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते के साथ बढा हुआ एचआरए भी मिलेगा।

जयपुरOct 30, 2024 / 04:29 pm

rajesh dixit

जयपुर। राज्य सरकार ने दीपावली पर्व पर सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते (एचआरए) की बढ़ोतरी की गई है। इसमें अब शहरों की श्रेणी अनुसार महंगाई भत्ता 10 व 20 प्रतिशत किया गया है। वित्त विभाग ने 30 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किए है।
आदेश के अनुसार शहरों की कैटेगरी अनुसार एचआरए रिवाइज किया गया है। नियमानुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए बढ़ाया गया है। पूर्व में यह प्रावधान किया गया था कि जब महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा तब किराए भत्ता वाई व जेड श्रेणी के शहरों के अनुसार क्रमश: 10 व 20 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। पिछले दिनों 24 अक्टूबर को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया है।
यह भी पढ़ें

दिवाली से ठीक पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी,  वेतन जमा 

एक नवम्बर से मिलेगा बढ़ा हुआ एचआरए
राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का फायदा एक नवम्बर से मिलेगा। इसके अलावा एक नवम्बर से ही बढ़ा हुआ एचआरए भी दिया जाएगा। नियमानुसार यह एचआरए 10 व 20 प्रतिशत मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Holiday: राजस्थान में यहां एक नवम्बर का अवकाश हो गया घोषित, आदेश हुए जारी

अब मनाओ खुलकर दीपावली, आज जमा हो गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन
इधर राजस्थान में दीपावली से एक दिन पहले सरकारी कर्मचारियोंं का वेतन जमा हो गया है। वे अब खुलकर दीपावली का पर्व मना सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों का वेतन एक तारीख को आता है। लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण कई कर्मचारी संघों ने मांग की थी कि इस बाद दीपावली का वेतन जल्द मिल जाए। ताकि दीपावली पर्व पर खुलकर खर्च कर सकेंगे।
सरकार ने 24 अक्टूबर को बढ़ाया था तीन प्रतिशत डीए
राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देते हुए गत 24 अक्टूबर को तीन प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे अब राज्य कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी हो जाएगा।
केन्द्र सरकार ने गत 16 अक्टूबर को केन्द्र कर्मचारियों का तीन प्रतिशत का डीए बढ़ाया था। तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि राज्य में भी इस बार तीन प्रतिशत ही डीए बढ़ेगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में 24 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिए हैं।
नवम्बर के माह से बढ़े हुए डीए की राशि मिलेगी। जुलाई से अक्टूबर तक का डीए के एरियर जीपीएफ खाते में जमा हो जाएगा।

Hindi News / Jaipur / HRA Hike : बल्ले-बल्ले, डबल तोहफा, डीए के बाद अब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया एचआरए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.