जयपुर

दाल फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर पर गिरीं बोरियां, हुई दर्दनाक मौत

राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा ओद्यौगिक क्षेत्र की घटना

जयपुरMar 20, 2019 / 11:25 pm

abdul bari

दाल फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर पर गिरीं बोरियां, हुई दर्दनाक मौत

जयपुर
विश्वकर्मा इलाके की एक दाल फैक्ट्री में बोरियों के बीच मजदूर के दबने से मौत हो गई। घटना का पता उस वक्त लगा, जब मजदूर बोरियां उठाने पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे इलाके को छाना। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
बोरियों के नीचे दबने से दम घुट गया
पुलिस का कहना है कि रोड नंबर 13 पर बाबा इंडस्ट्रीज दाल मिल फैक्ट्री में काम करने वाला दौसा का 45 वर्षीय गजेंद्र मंगलवार को भी काम कर रहा था, इस दौरान काम करते वक्त गजेंद्र के ऊपर बोरियां गिर गई। इससे बोरियों के नीचे दबने से दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।
मालिक के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
मजदूर के दबने के सूचना के बाद मालिक घासीराम भी मौके पर पहुंचा। मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें .. सांवलिया सेठ के भंडार से सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा निकले साढ़े तीन करोड़ रूपए से अधिक

Hindi News / Jaipur / दाल फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर पर गिरीं बोरियां, हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.