विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद भीलवाड़ा का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और कार्रवाई को अंजाम दे 11,321 किलो चायपत्ती को सीज किया। इस चायपत्ती का सैंपल अजमेर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लीगल कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरा गोदाम ही सीज कर दिया गया है। इस गोदाम में ही 11 हजार किलो माल सीज कर दिया गया है। इसके अलावा अब उन दुकानदारों के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है जहां ये माल बेचा गया है। यह माल ऑन लाइन भी छह सौ रुपए किलो बेचा जाता है।
सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिओ इलाइट प्रीमियम चाय की पत्ती बना कर ऑल ऑवर इंडिया सेल की जाती है। इस चाय की पत्ती का गोवा राज्य में सैंपल लिया गया था। सैंपल की जांच में यह चायपत्ती अनसेफ पाई गई। जिसकी सूचना गोवा राज्य के आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वारा राजस्थान राज्य के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक को दी गई और इसके बाद कंपनी को अनसेफ पाए गए सभी माल को बाजार से हटाने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण राजस्थान के दिशा निर्देश पर आरसीएम के हमीरगढ़ स्वरूपगंज क्षेत्र में स्थित गोदाम पर विभाग की टीम ने छापा मार कर वहां मौजूद इलाइट प्रीमियम चायपत्ती का सैंपल लिया। वहां मौजूद 11,321 किलो चायपत्ती को सीज किया गया। इस चाय पत्ती का सैंपल अजमेर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लीगल कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें