scriptBaba siddique murder के पीछे सिपाही के बेटे का हाथ ! D gang के बाद अब अंडरवर्ल्ड में पैठ जमा रहा गैंगस्टर… जेल में है बंद | Baba Siddique murder update Murder charges against soldiers son, he is a law graduate... spread his empire in ten states, now has a foothold in the underworld | Patrika News
जयपुर

Baba siddique murder के पीछे सिपाही के बेटे का हाथ ! D gang के बाद अब अंडरवर्ल्ड में पैठ जमा रहा गैंगस्टर… जेल में है बंद

Baba siddique Killing live update: इसके पीछे कारण सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की घनिष्टता को माना जा रहा है।

जयपुरOct 13, 2024 / 01:39 pm

JAYANT SHARMA

Baba Siddique news live update: नेता के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में देश के नामी गैंगस्टर लॉरेंस का नाम सामने आ रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली पुलिस की एक टीम जल्द ही मुंबई जाकर इस केस की जांच में मदद कर सकती है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम इसलिए क्योंकि अभी लॉरेंस विश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही बंद है। उस पर ही इस हत्याकांड की सुपारी लेने का आरोप लग रहा है। इसके पीछे कारण सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की घनिष्टता को माना जा रहा है।
लॉरेंस विश्नोई को हाल ही में एनआईए ने आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया है। उसके साथ ही उसके कई गुर्गे भी शामिल है। पंजाब में जन्में लॉरेंस ने कॉलेज में आने के बार सोपू गैंग बनाया था और उसके बाद वह अपराध की राह पर उतर गया था। शहीद भगतसिंह को आदर्श मानने वाले लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में सिपाही थे। हांलाकि पांच साल के बाद ही पिता ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी और खेती करने लगे थे।
लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई भी अपराध के रास्ते पर है। बताया जा रहा है कि वह विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट करता है। लॉरेंस और उसकी टीम की सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई थी जब सलमान खान को मारने की कोशिश की गई थी। लॉरेंस के दो सबसे खास गुर्गे हैं जिनमें पहला गोल्डी बरार है और दूसरा राजस्थान का रहने वाला रोहित गोदारा है। दोनो ही उसके नाम से रंगदारी मांगते हैं। दोनो ही विदेश में है। लॉरेंस गैंग के खिलाफ करीब सत्तर से भी ज्यादा केस पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एमपी, राजस्थान, बिहार समेत दस राज्यों में हैं। बताया जाता है कि उसके पास करीब सात सौ शूटर हैं जो पूरे देश में फैले हैं।

Hindi News / Jaipur / Baba siddique murder के पीछे सिपाही के बेटे का हाथ ! D gang के बाद अब अंडरवर्ल्ड में पैठ जमा रहा गैंगस्टर… जेल में है बंद

ट्रेंडिंग वीडियो