Rajasthan Unique railway stations : जब आप रेलवे की यात्रा करते होंगे तो गुजरते स्टेशनों के नाम खिड़की से पढ़ने की कोशिश तो करते ही होंगे। क्या आपने कोई अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन का नाम पढ़ा है।
जयपुर•Mar 16, 2024 / 11:21 am•
Lokendra Sainger
Chacha Railway Station : राजस्थान के यह अजीबो गरीब रेलवे स्टेशन पोकरण के ओढ़ाणियां स्थित है, जिसका नाम है ओडानिया चाचा। इस रेलवे स्टेशन के नाम के लिए ओढ़निया के साथ चाचा या फिर चाचा के साथ ओढ़निया क्यों रखा गया, इसका रहस्य भूतकाल के गर्भ में छुपा हुआ है।
Nana Railway Station : नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान के ही सिरोही पिंडवारा नाम की जगह पर स्थित है। बाप, चाचा, साली के बाद नाना नाम होना तो बाजिब सी बात है।
Sali Railway Station : बाप और चाचा के बाद साली नाम का रेलवे स्टेशन भी राजस्थान में ही है। यह रेलवे स्टेशन राजस्थान के जयपुर जिले में डूडू नाम की जगह पर मौजूद है। इस स्टेशन के पास सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन अजमेर है। इन स्टेशनों के नाम से प्रतीत होता है कि रिश्ते याद दिलाने के लिए इनका नाम रखा गया है।
Bap Railway Station : बाप रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर जिले में मौजूद है। प्रदेश के जोधपुर जिले में स्थित इस स्टेशन पर रोजाना कई गाड़ियां आती जाती है। दो एक्सप्रेस ट्रेनें भी इस स्टेशन से होकर ही गुजरती है। इस रेलवे स्टेशन के सबसे करीब जो बड़ा इलाका है वो है सिआना।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / बाप…चाचा…नाना…साली बने रेलवे स्टेशन, राजस्थान में ही देखने मिलेगा ये अनोखा नजारा; देखें फोटो