जयपुर

Rajasthan News : बीएससी नर्सिंग के तीन पेपर हुए आउट, आरयूएचएस ने परीक्षाएं की निरस्त

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) की ओर से 23, 24 व 25 जनवरी को आयोजित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के पेपर परीक्षा से पहले ही आउट हो गए।

जयपुरJan 27, 2025 / 07:26 pm

Kamlesh Sharma

papers out

सांकेतिक तस्वीर

जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) की ओर से 23, 24 व 25 जनवरी को आयोजित बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के पेपर परीक्षा से पहले ही आउट हो गए। मामला सामने आने के बाद विवि प्रशासन ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया। कमेटी की जांच में परीक्षा की गोपनीयता भंग होना मानते हुए तीनों परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरयूएचएस प्रशासन को परीक्षा से पहले ही ये पेपर बाहरी लोगों की ओर से भेज दिए गए थे।
बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के विषय एप्लायड ऐनोटॉमी और एप्लायड फिजियोलॉजी, द्वितीय सेमेस्टर के विषय एप्लायड बायोकैमेस्ट्री और एप्लायड न्यूट्रीशन और डायटेटिक्स, तृतीय सेमेस्टर के विषय एप्लायड माइक्रोबायोलॉजी और इंफेक्शन कंट्रोल इन्क्लुडिंग सेफ्टी की परीक्षाएं 23, 24 और 25 जनवरी को आयोजित की गई थी।
विवि के कुलपति डॉ.धनंजय अग्रवाल ने बताया कि इन परीक्षाओं के अलावा आगामी परीक्षाओं के कार्यक्रम को यथावत रखा गया है। विवि की ओर से इस मामले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। निरस्त परीक्षाओं की नई तिथियों की सूचना जल्द जारी की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : बीएससी नर्सिंग के तीन पेपर हुए आउट, आरयूएचएस ने परीक्षाएं की निरस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.