16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंडरपास से सरपट निकलेंगे वाहन, खातीपुरा से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे

- बी टू बाइपास चौराहे के पहले चरण का काम जल्द होगा पूरा, नए साल में शहरवासियों को मिलेगी राहत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Dec 10, 2023

बी टू बाईपास चौराहे पर निर्माणाधीन अंडरपास।

बी टू बाईपास चौराहे पर निर्माणाधीन अंडरपास।

जयपुर. टोंक रोड स्थित बी टू बाइपास चौराहे के अंडरपास का काम जनवरी, 2024 में पूरा हो जाएगा। अभी अंडरपास में डिवाइडर बनाने का काम चल रहा है। इसके बाद दीवारों पर टाइल्स लगाई जाएगी। पैदल और साइकिल से चलने वाले लोगों का सफर सुरक्षित रहे, इसके लिए अलग से रैंप बनाया गया है।

जेडीए अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन होगा और क्लोवर लीफ बनाने का काम चलता रहेगा। अंडरपास चालू होने से जवाहर सर्कल से मानसरोवर आने-जाने वाले लोगों की राह सुगम हो जाएगी। जेडीए, जून 2024 तक इस चौराहे को ट्रैफिक लाइट से मुक्त करने का दावा कर रहा है।

इन चौराहों पर भी काम शुरू होने की संभावना
जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएस चौराहे पर भी वाहनों का भारी दबाव रहता है। लेकिन, जेडीए एक साथ कई चौराहों पर काम नहीं कराना चाहता था। इसी वजह से ओटीएस चौराहे को ट्रैफिक लाइट मुक्त करने का काम शुरू नहीं किया गया। जबकि, इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राज्य की नई सरकार को ओटीएस चौराहे के साथ-साथ जेडीए चौराहा और चौमूं हाउस सर्कल के भविष्य को भी तय करना है।

सडक़ बनाने में आ रही दिक्कत
झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के एक हिस्से (निवारू रोड से अम्बाबाड़ी तक) का उद्घाटन हो गया है। वहीं, झोटवाड़ा पंचायत समिति से निवारू रोड तक के हिस्से का काम चल रहा है। इसी हिस्से में खातीपुरा से आने वाली रोड को भी एलिवेटेड रोड से जोडऩे का काम चल रहा है। इसका सिविल वर्क पूरा हो चुका है। तापमान कम होने की वजह से डामर की सडक़ बनाने में दिक्कत आ रही है। जेडीए अधिकारी मुख्य एलिवेटेड रोड का काम भी जनवरी तक पूरा करने का दावा कर रहे हैं।

अभी ये हाल
कालवाड़ रोड से आने वाला ट्रैफिक लता सर्कल पार कर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) पर चढ़ता है और निवारू रोड टी प्वॉइंट से वाहनों को नई एलिवेटेड रोड पर डायवर्ट किया जाता है।

आगे ये होगा
दूसरा चरण पूरा होने के बाद कालवाड़ रोड से आने वाले वाहन झोटवाड़ा पंचायत समिति से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे। इससे आरओबी का उपयोग विद्याधर नगर से आने वाले वाहन चालक ही कर सकेंगे।