जयपुर

बी टू बाइपास की ABCD… अभी सीधे, कुछ माह बाद क्लोवर लीफ का उपयोग कर बिना रुके निकलेंगे वाहन

राजधानी जयपुर का पहला चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री होने में कुछ ही महीने दूर है। बी टू बाइपास के अंडरपास का काम शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि अंडरपास को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, क्लोवर लीफ का काम होने के बाद वाहन चालकों की राह और सुगम हो जाएगी।

जयपुरMar 11, 2024 / 12:31 pm

Ashwani Kumar

बी टू बाइपास की ABCD… अभी सीधे, कुछ माह बाद क्लोवर लीफ का उपयोग कर बिना रुके निकलेंगे वाहन

जयपुर। बी टू बाइपास के एक हिस्से (जवाहर सर्किल से मानसरोवर की ओर के अंडरपास) का जल्द उद्घाटन हो जाएगा। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इस चौराहे की व्यवस्था बदली नजर आएगी। वाहन बिना रुके ही निकल सकेंगे। चौराहे के दोनों ओर बन रहीं क्लोवर लीफ सुगम यातायात में सहायता करेंगी। जेडीए अधिकारी जून, 2024 तक काम पूरा करने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, अभी काम की गति धीमी चल रही है। पहले जेडीए को यह प्रोजेक्ट अक्टूबर, 2023 तक पूरा करना था।

खास-खास
-155 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च कर रहा है जेडीए
-1.5 लाख से अधिक वाहन यहां से गुजरते हैं यहां से
-10 लाख लीटर ईंधन की होगी बचत प्रति माह


बी टू की एबीसीडी: बीटू बाईपास चौराहे पर यातायात व्यवस्था को ऐसे समझें
1. दुर्गापुरा से बी टू बाइपास: चौराहा पार करने के बाद क्लोवर लीफ पर चढ़ेंगे और उतरकर सर्विस रोड का प्रयोग करते हुए मानसरोवर।

2-जवाहर सर्किल से दुर्गापुरा: अंडरपास की सर्विस रोड का उपयोग करते हुए सांगानेर की ओर के क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए अंडरपास के ऊपर और यहां से दुर्गापुरा।

3- मानसरोवर से सांगानेर: सर्विस रोड का उपयोग करते हुए दुर्गापुरा की ओर की क्लोवर लीफ का उपयोग, क्लोवर लीफ से उतरने के बाद अंडरपास के ऊपर से सांगानेर।

4-सांगानेर की ओर से जवाहर सर्कल:
चौराहे के अंडरपास के ऊपर से होते हुए दुर्गापुरा के ओर की क्लोवर लीफ उपयोग, क्लोवर लीफ से उतरकर अंडरपास के बराबर की सर्विस रोड से जवाहर सर्कल

अभी ये
अंडरपास से मानसरोवर और जवाहर सर्कल की आवाजाही सीधे हो सकेगी। माना जा रहा है कि इस सप्ताह इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / बी टू बाइपास की ABCD… अभी सीधे, कुछ माह बाद क्लोवर लीफ का उपयोग कर बिना रुके निकलेंगे वाहन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.