खास-खास
-155 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च कर रहा है जेडीए
-1.5 लाख से अधिक वाहन यहां से गुजरते हैं यहां से
-10 लाख लीटर ईंधन की होगी बचत प्रति माह
बी टू की एबीसीडी: बीटू बाईपास चौराहे पर यातायात व्यवस्था को ऐसे समझें
1. दुर्गापुरा से बी टू बाइपास: चौराहा पार करने के बाद क्लोवर लीफ पर चढ़ेंगे और उतरकर सर्विस रोड का प्रयोग करते हुए मानसरोवर।
2-जवाहर सर्किल से दुर्गापुरा: अंडरपास की सर्विस रोड का उपयोग करते हुए सांगानेर की ओर के क्लोवर लीफ का उपयोग करते हुए अंडरपास के ऊपर और यहां से दुर्गापुरा।
3- मानसरोवर से सांगानेर: सर्विस रोड का उपयोग करते हुए दुर्गापुरा की ओर की क्लोवर लीफ का उपयोग, क्लोवर लीफ से उतरने के बाद अंडरपास के ऊपर से सांगानेर।
4-सांगानेर की ओर से जवाहर सर्कल: चौराहे के अंडरपास के ऊपर से होते हुए दुर्गापुरा के ओर की क्लोवर लीफ उपयोग, क्लोवर लीफ से उतरकर अंडरपास के बराबर की सर्विस रोड से जवाहर सर्कल
अभी ये
अंडरपास से मानसरोवर और जवाहर सर्कल की आवाजाही सीधे हो सकेगी। माना जा रहा है कि इस सप्ताह इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।