जयपुर

बच्चों की तस्करी में जयपुर व अलवर के भी जुड़े तार, सीबीआई ने चार्जशीट में बताए दो नाम

गोद देने के बहाने बच्चों को चार से छह लाख में बेचते थे
सीबीआइ ने कोर्ट में पेश चार्जशीट में किया खुलासा

जयपुरJul 25, 2024 / 01:31 pm

Om Prakash Sharma

जयपुर. मानव तस्करी के एक मामले में सीबीआइ ने कोर्ट में नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। सीबीआइ ने माना है कि आरोपी नि:संतान दंपती को बच्चे गोद देने के नाम पर चार से छह लाख रुपए वसूलते थे। इसके लिए कागजी हेराफेरी भी की जाती थी। इस मामले में सीबीआइ आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह आरोप पत्र नीरज निवासी सोनीपत हरियाणा, इंदु पंवार निवासी पश्चिम विहार दिल्ली, असलम निवासी पटेल नगर दिल्ली, पूजा कश्यप निवासी नारंग कॉलोनी दिल्ली, रितु निवासी कराला दिल्ली, अंजलि निवासी मालवीय नगर दिल्ली, कविता निवासी दिल्ली और हरिसिंह निवासी अलवर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। एक अन्य आरोपी जयपुर निवासी आरती नाइक की भी पहचान कर ली गई है।सीबीआइ ने बच्चों की तस्करी का यह मामला पांच अप्रेल 2024 को दर्ज किया था। जिसके बाद दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई थी।
पड़ताल के दौरान पांच शिशुओं को भी तस्करी से बचाया गया है। पड़ताल में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे दंपती तलाशते. जो बच्चे गोद लेना चाहते हैं। फिर ऐसे माता-पिता को तलाशते जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें कुछ रुपए का लालच देकर बच्चे उनसे ले लेते थे। जरूरतमंद दंपती को 4 से 6 लाख रुपए में बच्चे गोद देने के बहाने उपलब्ध कराते थे। आरोपी बच्चों के जन्म और गोद लेने के नकली दस्तावेज भी बनाते थे। सीबीआइ ने यह मामला अप्रेल माह में दिल्ली में एक स्थान पर दबिश देकर किया था। वहां से कुछ आरोपियों के साथ मासूम बच्चे भी मिले थे, जिन्हें बेचने के लिए लाया गया था।

Hindi News / Jaipur / बच्चों की तस्करी में जयपुर व अलवर के भी जुड़े तार, सीबीआई ने चार्जशीट में बताए दो नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.