जयपुर

औषधियों, उपकरण और तकनीक का आयुष मेला,  23 अप्रेल तक जयुपर के जेईसीसी में आयोजित

ले में आयुर्वेद, योगा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी के महत्‍व और विकास पर मंथन किया जाएंगा।

जयपुरApr 21, 2023 / 10:17 am

Narendra Singh Solanki

औषधियों, उपकरण और तकनीक का आयुष मेला,  23 अप्रेल तक जयुपर के जेईसीसी में आयोजित

सीतापुरा के जेईसीसी में राष्ट्रीय आयुष मेले की शुरुआत हुई। 23 अप्रेल तक चलने वाले आयुष मेले का आयोजन पीएचडी चैम्‍बर, केंद्रीय आयुष मंत्रालय और राज्‍य सरकार के आयुष विभाग की ओर से किया जा रहा है। पीएचडी चैम्‍बर राजस्‍थान के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने बताया कि मेले में आयुर्वेद, योगा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी के महत्‍व और विकास पर मंथन किया जाएगा। आयुष मेले में देश के जाने-माने चिकित्सकों की ओर से गंभीर बीमारियों पर निशुल्क परामर्श के साथ योग, पंचकर्म और अन्य आयुष विधाओं का लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया जा रहा है। मेले में लगाई गई प्रदर्शनी में आयुष औषधियों, उपकरण और तकनीक उपलब्‍ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें : दाल-रोटी महंगी, 15 दिन में 10 रुपए चढ़े अरहर दाल के दाम, आम आदमी की बढ़ी सिरदर्दी

आयुष हॉस्पिटल और कॉलेज खोलने को तैयारी

इस मौके पर आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि यदि केंद्र सरकार मदद करें तो राज्‍य सरकार प्रदेश के सभी जिलों में एकीकृत आयुष हॉस्पिटल और कॉलेज खोलने को तैयार है। आयुष विभाग की सचिव विनीता श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष चिकित्सा की बढ़ती मांग को देखते हुए आयुष क्षेत्र के विकास का समर्थन करने के लिए राजस्थान में एक बहुत बड़ा बुनियादी ढांचा है। कोविड काल के बाद पंचकर्म मशीनों की मांग में भारी वृद्धि हुई है। आयुष विभाग की निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि आयुष प्रणाली ने विभिन्न तरीकों से मदद की और स्वास्थ्य जीवन के लिए बेहतर जीवनशैली जीने के तरीके के बारे में जागरूकता पैदा की।

Hindi News / Jaipur / औषधियों, उपकरण और तकनीक का आयुष मेला,  23 अप्रेल तक जयुपर के जेईसीसी में आयोजित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.