scriptअयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ा अपडेट, बंद रहेगी शराब व मांस दुकानें | Ayodhya Shri Ram Temple Nagar Nigam Jaipur Action | Patrika News
जयपुर

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ा अपडेट, बंद रहेगी शराब व मांस दुकानें

Ayodhya Shri Ram Temple: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर में 22 जनवरी को महादीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों, गुरूद्वारों में दीपक जलाए जाएंगे। इसे लेकर मेयर मुनेश गुर्जर ने अफसरों को निर्देश दिए है।

जयपुरJan 04, 2024 / 02:28 pm

Girraj Sharma

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ा अपडेट, बंद रहेगी शराब व मांस दुकानें

अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ा अपडेट, बंद रहेगी शराब व मांस दुकानें

जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर में 22 जनवरी को महादीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मंदिरों, गुरूद्वारों में दीपक जलाए जाएंगे। वहीं शराब व मांस की दुकानें बंद रहेगी, अगर कहीं ये दुकानें खुली तो हैरिटेज नगर निगम कार्रवाई करेगा। इसे लेकर मेयर मुनेश गुर्जर ने अफसरों को निर्देश दिए है।

दरअसल, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने एक दिन पहले ही बुधवार को हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय में मेयर मुनेश गुर्जर की मौजूदगी में अफसरों की बैठक ली। इसमें 22 जनवरी को महादीपोत्सव मनाने और मांग व शराब की दुकानें बंद रखने को लेकर विधायक ने सुझाव दिया, इस पर मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 जनवरी को धार्मिक स्थलों, मंदिरों, गुरूद्वारों पर महादीपोत्सव का आयोजन किया जाए, धार्मिक स्थलों के आस-पास विशेष सफाई, लाईटिंग व रंगोली आदि की समुचित व्यवस्था की जाए। वहीं धार्मिक स्थलोें को निगम की ओर से दीपक किट भेजी जाए।

निगम लगाएगा होर्डिंग्स
हैरिटेज नगर निगम की ओर से जयपुर में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के होर्डिगं भी लगवाये जायेगें, साथ ही शराब व मांस की दुकाने बंद करवाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विधायक ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी बैठक में बात रखी।

मंत्री राठौड़ व मेयर ने पार्क में की सफाई
उधर, अयोध्या श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रेटर नगर निगम की ओर से आयोजित रामोत्सव को लेकर आज पार्कों में साफ—सफाई की गई। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व मेयर सौम्या गुर्जर ने सुबह रानीसती नगर स्थित रोज गार्डन में साफ—सफाई की। इस दौरान लोगों को पार्कों में श्रमदान करने को लेकर भी जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें

22 जनवरी को महादीपोत्सव, घर-घर, मंदिर-मंदिर होंगे जगमग, बाजारों में भी रोशनी

फावड़े—परात से कचरा टैक्टर—ट्रॉली में डाला
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह व मेयर सौम्या गुर्जर सबसे पहले रोज गार्डन पहुंचे। यहां पार्क में झाडू लगाई और अपने हाथों से कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला। इसके बाद फावड़े—परात से कचरा टैक्टर—ट्रॉली में डाला। इसके बाद मंत्री और मेयर यहां पास ही स्थित नगर निगम पार्क में भी गए। वहां भी साफ—सफाई की।

Hindi News / Jaipur / अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बड़ा अपडेट, बंद रहेगी शराब व मांस दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो