scriptराजस्थान में मानसून मेहरबान… पार्वती नदी उफान पर, मध्यप्रदेश से टूटा संपर्क | Average monsoon rain in Rajasthan, contact with Madhya Pradesh lost | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में मानसून मेहरबान… पार्वती नदी उफान पर, मध्यप्रदेश से टूटा संपर्क

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश समेत हाडौती अंचल में बीते बो दिन में हुई जोरदार बारिश से नदी- नाले उफान पर आ गए।

जयपुरJul 07, 2024 / 02:13 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में मानसून मेहरबान है और लगभग सभी जिलों में बरसात हो रही है। वहीं राजस्थान में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश समेत हाडौती अंचल में बीते दो दिन में हुई जोरदार बारिश से नदी- नाले उफान पर आ गए।
एमपी व इटावा क्षेत्र में हुई बारिश से कोटा जिले के इटावा उपखंड में पार्वती नदी उफान पर आ गई। नदी की पुलिया पर सुबह 6 से 7 फीट तक पानी था। शाम तक करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही थी। इसके चलते कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। इससे राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों का सड़क से संपर्क कट गया। बारिश के कारण चंबल और कालीसिंध नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान में एक जून से छह जुलाई तक औसत बारिश 75.49 मिलीमीटर है।
कहां कितनी बारिश

कहां कितनी बारिश

शाहाबाद-बारां -195 मिमी
देवली-टोंक -155 मिमी
मालपुरा-टोंक -144 मिमी
पीपलू-टोंक -142 मिमी
किशनगंज-बारां -98 मिमी
परबतसर-नागौर -71 मिमी

यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों के खिल उठे चेहरे, तेज गर्मी और लू से टला ये भारी संकट

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में मानसून मेहरबान… पार्वती नदी उफान पर, मध्यप्रदेश से टूटा संपर्क

ट्रेंडिंग वीडियो