राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी की छात्रा ने रचा इतिहास, मिग उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी…
जयपुर•Feb 22, 2018 / 04:56 pm•
dinesh
फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी पहली भारतीय महिला बन गईं जिन्होंने अकेले लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन उड़ाया।
2014 में अवनि ने राजस्थान के वनस्थली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया, जिसके बाद उन्होंने भारतीय वायु सेना की परीक्षा पास की।
मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली अवनि ने 19 फरवरी को गुजरात के जामनगर एयरबेस से प्लेन उड़ाया। इस प्लेन की टेक-ऑफ और लैंडिंग स्पीड करीब 340 किमी प्रति घंटा है।
27 अक्टूम्बर 1993 को जन्मी अवनि के पिता मध्य प्रदेश सरकार में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं।
24 साल की अवनि के बड़े भाई भी आर्मी ऑफिसर है।
अवनि को फ्लाइंग के अलावा शतरंज, टेबल टेनिस, स्केचिंग और पेंटिंग का भी शौक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा करते हुए अवनि की उपलब्धि का जिक्र किया था।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी की छात्रा ने रचा इतिहास, मिग उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी