जयपुर

ऑटो सेक्टर ने सुस्ती को कहा अलविदा, 11 % बढ़ी बिक्री

त्योहारी मांग से लौटी रौनक: दोपहिया वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि

जयपुरNov 20, 2019 / 12:43 am

Jagmohan Sharma

ऑटो सेक्टर ने सुस्ती को कहा अलविदा, 11 % बढ़ी बिक्री

नई दिल्ली . त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर महीने में 11 प्रतिशत बढ़कर 2,48,036 इकाई रही। अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 2,23,498 वाहन था। वाहन विक्रेताओं के संघ एफएडीए ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 13,34,941 इकाई रही। एक साल पहले के इसी महीने में 12,70,261 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। हालांकि, अक्टूबर 2019 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत गिरकर 67,060 इकाई रह गयी। एक साल पहले अक्टूबर में 87,618 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी।
डीलरों को राहत
अक्टूबर में खुदरा बिक्री सकारात्मक रही। इससे वाहन उद्योग खासकर डीलरों को काफी राहत मिली है। वाहन उद्योग कई महीनों से सुस्ती के दौर से गुजर रहा था। त्योहारी मौसम की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में डीलरशिप में ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या रही। ऑटो इंडस्ट्री बीएस-6 उत्सर्जन मानकों की दिशा में बढ़ रही है।
-आशीष हर्षराज काले, अध्यक्ष, एफएडीए

Hindi News / Jaipur / ऑटो सेक्टर ने सुस्ती को कहा अलविदा, 11 % बढ़ी बिक्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.