scriptलाइमस्टोन, आयरन, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉको की ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी | Auction of blocks of major mineral on e-portel | Patrika News
जयपुर

लाइमस्टोन, आयरन, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉको की ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी

राज्य के उदयपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की ई पोर्टल पर नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जयपुरJun 12, 2023 / 07:11 pm

rahul

लाइमस्टोन, आयरन, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉको की ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी

लाइमस्टोन, आयरन, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉको की ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी

राज्य के उदयपुर, चित्तौडगढ़, सीकर, जयपुर के पांच मेजर मिनरल ब्लॉकों की ई पोर्टल पर नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ई नीलामी की इस प्रक्रिया में निविदादाता 21 जून तक बोली लगा सकते हैं।
निदेशक माइंस संदेश नायक ने सोमवार को खनिज भवन में मेजर मिनरल्स की नीलामी कार्यवाही की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदयपुर के हरियाव जसपुरा के लाइम स्टोन के ब्लॉक की माइनिंग लीज के लिए नीलामी की जा रही है। इसमेें 74 मिलियन टन से अधिक के लाइमस्टोन भण्डार संभावित है। सीकर जिले के न्योराना – धान्डेला में आयरन ब्लॉक की ई नीलामी प्रक्रिया जारी है वहीं जयपुर शाहपुरा के बासरी गणेशपुरा में आयरन के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई नीलामी की जा रही है।
इसी तरह उदयपुर के लदाना में बेसमेटल, चित्तौडगढ़ के भाभरिया का खेडा में भी बेसमेटल व एसोसिएटेड मिनरल के ब्लॉक की ई नीलामी प्रक्रिया जारी है। इन सभी पांचों ब्लॉकों की नीलामी के लिए भारत सरकार के ई पोर्टल पर 21 जून को मध्यान्ह एक बजे तक बोली प्रस्तुत कर सकते हैं। नायक ने अधिकारियों को ऑक्शन के लिए प्रस्तावित मेजर मिनरल ब्लॉकों की आवश्यक तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए

Hindi News / Jaipur / लाइमस्टोन, आयरन, बेसमेटल मेजर मिनरल के ब्लॉको की ई पोर्टल पर 21 जून तक नीलामी

ट्रेंडिंग वीडियो