scriptनाराज होकर घर से निकली थी बेटी, ऐसी हालात में मिला शव | Attempted rape in Dharamshala, killed the girl in Dausa. Rajasthan | Patrika News
जयपुर

नाराज होकर घर से निकली थी बेटी, ऐसी हालात में मिला शव

बताया जा रहा है कि आरोपी मानव तस्करी जैसे मामलों से जुड़ा हुआ है और एक बार जेल भी जा चुका है। उसके पास महिलाओं का एक समूह है जो कम उम्र की युवतियों को सपने दिखाकर अपने साथ लेता है और फिर उन्हें बेच दिया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा आज दौसा पुलिस ने किया है।

जयपुरJan 10, 2023 / 01:38 pm

JAYANT SHARMA

murder_dausa_photo_2023-01-05_08-52-13.jpg

जयपुर, दौसा। दौसा के मेंहदीपुर बालाजी इलाके में स्थित धर्मशाला में चार जनवरी को मिली एक युवती की लाश की गुत्थी आखिर पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। युवती की हत्या के पीछे उसकी अस्मत लूटने की कोशिश का विरोध था।

पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया की युवती यूपी के बरेली जिले की रहने वाली थी। वहां पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वह पवन नाम के एक व्यक्ति के साथ थी, दोनों के साथ एक अन्य महिला भी थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले युवती अपने घरवालों से नाराज होकर रातों रात घर से निकल गई थी। उसने अपने फोन को भी बंद कर लिया था।

उसके बाद वह पवन नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आई। पवन ने उसे अच्छा जीवन जीने के सपने दिखाए। उसके बाद पवन, वह युवती और एक अन्य महिला नए साल पर बालाजी के धोक लगाने के नाम पर मेहंदीपुर आ गए। यहां पर एक धर्मशाला मे कमरा लिया। वहां पर नींद में युवती से रेप करने की कोशिश की, उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी।

पुलिस को युवती का अर्धनग्न शव मिला था। बताया जा रहा है कि आरोपी मानव तस्करी जैसे मामलों से जुड़ा हुआ है और एक बार जेल भी जा चुका है। उसके पास महिलाओं का एक समूह है जो कम उम्र की युवतियों को सपने दिखाकर अपने साथ लेता है और फिर उन्हें बेच दिया जाता है। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा आज दौसा पुलिस ने किया है।

https://youtu.be/TZe3TEyi29I

Hindi News / Jaipur / नाराज होकर घर से निकली थी बेटी, ऐसी हालात में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो