जानकारी के मुताबिक जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र चंदलाई में अवैध बजरी खनन कर लाए जाने की सूचना पर खान विभाग की टीम मंगलवार देर रात मौके पर पुहंची थी। यहां बड़ी संख्या में भरकर जा रहे ट्रेक्टरों का पीछा किया तो उन्होंने ट्रेक्टर भी रास्ते में खड़े कर रास्ता रोक दिया और फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। उनके हाथों में डण्डे, सरिए व हथियार भी बताए जा रहे हैं। हमला होते ही खान विभाग की गाड़ी के चालक ने बैक गियर में गाड़ी दौड़ा दी। इस पर हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे गाड़ी के आगे का कांच टूट गया। इससे पहले भी राजस्थान के धौलपुर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में हमले हो चुके हैं। लेकिन पुलिस विभाग मौन हैं।
यूं बोला हल्ला..
खान विभाग की टीम पर अचानक हमला हुआ तो एक जने ने मोबाइल वीडियो बना लिया। इसमें हमलावर गाड़ी पर हमला करते हुए साफ दिख रहे हैं। रात होने से बैक गियर में दौड़ रही जीप की रोशनी में हमलावर भागते हुए साफ दिख रहे हैं।
खान विभाग की टीम पर अचानक हमला हुआ तो एक जने ने मोबाइल वीडियो बना लिया। इसमें हमलावर गाड़ी पर हमला करते हुए साफ दिख रहे हैं। रात होने से बैक गियर में दौड़ रही जीप की रोशनी में हमलावर भागते हुए साफ दिख रहे हैं।