scriptRajasthan News : सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 8 सितम्बर से, जानें विषय की परीक्षा की डेट | Assistant Professor competitive exam will be held from 8 September know subject exam date | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 8 सितम्बर से, जानें विषय की परीक्षा की डेट

Rajasthan News : राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य के लिए (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन आठ से 19 सितम्बर तक किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जयपुरAug 22, 2024 / 07:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Assistant Professor competitive exam will be held from 8 September know subject exam date

राजस्थान लोकसेवा आयोग

Rajasthan News : राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य के लिए (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन आठ से 19 सितम्बर तक किया जाना प्रस्तावित है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने गुरुवार को बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 15 विषयों के कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 12 जनवरी 2024 को जारी किया गया था। इस परीक्षा के तहत सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र-तृतीय की परीक्षा का आयोजन आठ सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न एक बजे तक किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने दिया ब्योरा

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र- प्रथम एवं द्वितीय परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 से 12 और दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक किया जाएगा। मेहता ने बताया कि 9 सितम्बर को हिन्दी और सामान्य दर्शन, 10 सितम्बर को साहित्य, ज्योतिष एवं ऋगवेद, 11 सितम्बर को राजनीति विज्ञान, 12 सितम्बर को इतिहास और धर्मशास्त्र, 14 सितम्बर को अंग्रेजी और ज्योतिष फलित, 15 सितम्बर को सामान्य संस्कृत, 17 सितम्बर को व्याकरण, 18 सितम्बर को भाषा विज्ञान और 19 सितंबर को योग विज्ञान और यजुर्वेद की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : सांगानेर में सीएम भजनलाल बोले, संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन देने को प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार

जानें विषय व परीक्षा की डेट

विषयपरीक्षा दिनांक
हिन्दी तथा सामान्य दर्शन – 9 सितंबर 2024।
साहित्य, ज्योतिष एवं ऋगवेद – 10 सितंबर 2024।
राजनीति विज्ञान – 11 सितंबर 2024।
इतिहास तथा धर्मशास्त्र – 12 सितंबर 2024।
इंग्लिश तथा ज्योतिष फलित – 14 सितंबर 2024।
सामान्य संस्कृत – 15 सितंबर 2024।
व्याकरण – 17 सितंबर 2024।
भाषा विज्ञान – 18 सितंबर 2024।
योग विज्ञान तथा यजुर्वेद – 19 सितंबर 2024।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 8 सितम्बर से, जानें विषय की परीक्षा की डेट

ट्रेंडिंग वीडियो