script‘गहलोत भले ही मुख्यमंत्री हैं, पर खुद कभी नहीं जीत सके ये चुनाव’ जानें किसने कहीं ये बात | Ashoka Gehlot is Chief Minister but he himself could never win this election know who said this Hanuman Beniwal | Patrika News
जयपुर

‘गहलोत भले ही मुख्यमंत्री हैं, पर खुद कभी नहीं जीत सके ये चुनाव’ जानें किसने कहीं ये बात

Rajasthan Politics : राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव रद्द करने के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बारे में खोला एक बड़ा राज। साथ ही कहीं और बातें…

जयपुरAug 19, 2023 / 04:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ashok_11.jpg

Ashoka Gehlot

छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों की छह दिन से जारी भूख हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गई। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सांसद हनुमान बेनीवाल भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने छात्रों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करवाई। भूख हड़ताल समाप्त होने के बाद 22 छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय में वार्ता के लिए ले जाया गया। जहां पर उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की मांग की। देथा ने न्यू शिक्षा नीति के चलते छात्रसंघ चुनाव करवाने पर असमर्थता जताई। इस पर प्रतिनिधिमंडल वार्ता बीच में छोड़कर आ गया। इसके बाद छात्रों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। राजस्थान विश्वविद्यालय के विवेकानंद मैदान में छात्रों का धरना छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने तक अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।

छात्र राजनीति को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते सीएम

इससे पूर्व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा आज वह भले ही मुख्यमंत्री हैं, लेकिन खुद कभी विश्वविद्यालय का चुनाव नहीं जीत सके। यही वजह है कि वह छात्र राजनीति को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द करने का फैसला किया। उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही अपने राजनीतिक जीवन में कई चुनाव जीते, लेकिन राजनीति में प्रवेश की सीढ़ी माने जाने वाले छात्रसंघ के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। गहलोत ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election : राजस्थान में भले ही 50 जिले बन गए हों, पर पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे विधानसभा चुनाव

RLP सरकार के खिलाफ करेगी बड़ा आंदोलन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी। छात्रसंघ के निवर्तमान पदाधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा पिछले साल जब छात्रसंघ चुनाव का आयोजन हुआ। उसमें जो छात्र नेता जीत कर आए। उन्हें शर्म आनी चाहिए। उनकी भी ड्यूटी बनती है। आज जब सरकार छात्रसंघ चुनाव बंद कर रही है। वह आम छात्रों की लड़ाई लड़नी चाहिए। वह लोग भी चुप्पी साधे बैठे हैं।

यह भी पढ़ें – छात्रसंघ चुनाव न कराना गलत फैसला, हनुमान बेनीवाल बोले – छात्र नेताओं की आवाज दबाना बर्दाश्त नहीं, तत्काल करें रिहा

Hindi News / Jaipur / ‘गहलोत भले ही मुख्यमंत्री हैं, पर खुद कभी नहीं जीत सके ये चुनाव’ जानें किसने कहीं ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो