भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अशोक परनामी ने विधानसभा में रविवार को यूडीएच विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान जयपुर सिटी को स्लम फ्री सिटी बनाने के लिए कच्ची बस्तियों का मामला सदन में उठाया।
परनामी ने कहा कि शहर में कच्ची बस्ती एक बड़ी समस्या है। उन्होंने सरकार से कच्ची बस्ती बनने ही ना देने की बात पर जोर दिया। परनामी ने यूडीएच मंत्री से जयपुर शहर की खड्डïा बस्ती और जवाहर नगर कच्ची बस्ती हटाने की मांग करते हुए इन्हें दूसरी जगह बसाने की मांग की।
परनामी ने कच्ची बस्तियों को बसने से रोकने के सुझाव यूडीएच मंत्री को दिए। उन्होंने कहा कि कच्ची बस्तियों को बसने से रोकने के लिए जरूरी है की औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को क्षेत्र की आसपास ही बसाया जाए।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली जवाहर नगर कच्ची बस्ती का जिक्र किया। भाजपा विधायक ने कहा कि जवाहर नगर कच्ची बस्ती जिस जगह बसी हुई है वो वन विभाग की जमीन है। वन विभाग से चर्चा कर इस बस्ती को कुछ दूर पीछे बसाया जाना चाहिए जिससे इलाके से 3 फीट सड़क और निकालीइ जा सके।
परनामी ने चर्चा के दौरान कई बार खुद के जयपुर महापौर होने के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने जयपुर शहर को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान बंद कमरों में बनाने की बजाय फिजिकल वेरीफिकेशन के आधार पर बनानी चाहिए। परनामी और भाजपा विधायक सुरेन्द्र पारीक ने मकानों के नक्शे पास करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठाई। परनामी ने नक्शे पास कराने की व्यवस्था को ऑनलाइन करने की बात कही।
Hindi News / Jaipur / ऐसे बनेगा जयपुर शहर विश्व स्तरीय, परनामी ने दिए सुझाव