scriptSachin Pilot अनशन के बीच सीएम Ashok Gehlot ने जारी किया Video, कर डाले ये बड़े ऐलान | Ashok Gehlot Video amidst Sachin Pilot protest in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Sachin Pilot अनशन के बीच सीएम Ashok Gehlot ने जारी किया Video, कर डाले ये बड़े ऐलान

Ashok Gehlot V/S Sachin Pilot – पायलट अनशन के बीच सीएम गहलोत का वीडियो, 6 मिनट 49 सेकंड के वीडियो में कई घोषणाएं, 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप-मिलेंगी राहतें, सीएम गहलोत ने गिनाये ‘राहत कैंप’ के फायदे

जयपुरApr 11, 2023 / 02:00 pm

Nakul Devarshi

Ashok Gehlot Video amidst Sachin Pilot protest in Jaipur
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%88_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%A4_%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%AA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जयपुर।

राजस्थान में मौसम के साथ सियासत में भी गर्माहट है। खासतौर से कांग्रेस पार्टी में मचे अंदरूनी घमासान ने एक बार फिर से ‘पॉलिटिकल टेम्परेचर’ को बढ़ा दिया है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पूर्व घोषित अनशन पर बैठकर अपने बागी तेवर दिखा दिए हैं। इधर, इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अब तक प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि पायलट पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे हैं।

 

इधर अनशन शुरू, उधर वीडियो जारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज जारी किया एक वीडियो और उसके जारी किए जाने का समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सुबह 11 बजे जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन में बैठने को लेकर पूर्व में ही ऐलान कर दिया था। इधर, सीएम गहलोत की ओर से ठीक इसी समय ‘राजस्थान के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा’ के संदेश के साथ वीडियो जारी किया गया।

 

6 मिनट 49 सेकंड का वीडियो, कई घोषणाएं
सीएम गहलोत ने करीब साढ़े 6 मिनट के वीडियो में कई महत्वपूर्ण बातों को प्रदेश की जनता के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने 24 अप्रेल से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैम्प और उसके फायदों पर फोकस करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने बजट सत्र के दौरान घोषित 10 महत्वपूर्ण योजनाओं का ज़िक्र करते हुए लोगों से महंगाई राहत कैम्प से राहत पाने की अपील की।

 

2030 तक नंबर 1 राज्य का विज़न
सीएम गहलोत ने कहा कि वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर-वन राज्य बनाना का सपना है। इस सपने को साकार करने के लिए पिछले 4 बजट एवं इस साल के बचत-राहत-बढ़त के बजट में ऐसी कई घोषणाएं की हैं और योजनाएं बनाई हैं, जो किसी दूसरे राज्य में नहीं है। किसी और राज्य में जनता को मुफ्त में 25 लाख तो क्या 10 लाख रुपए का भी बीमा नहीं मिल रहा है। किसी और राज्य में ना ही ₹500 में सिलेंडर भरवाए जा रहे हैं और ना ही ऐसी किसी योजना पर विचार किया जा रहा है।

 

महंगाई के बीच राहत भरे फैसले
सीएम गहलोत ने कहा कि सिर्फ राजस्थान में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है, वो भी बिना किसी प्रीमियम के। ऐसे बहुत से ऐतिहासिक फैसले किए गए हैं जिनसे राजस्थान के लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी, पैसे की बचत होगी और हमारी आने वाली पीढ़ी को बढ़त मिलेगी।

 

ऊपर उठने नहीं दे रही महंगाई की मार
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी का दर्द हम सब ने देखा है। दिन-रात मेहनत करके राजस्थान के लोग ऊपर उठने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी मेहनत पर महंगाई की मार भारी पड़ रही है और उनको ऊपर उठने नहीं दे रही है, उन्हें वापस नहीं नीचे कर देती है। इसी वजह से राजस्थान आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

 

दर्द समझ रही है राजस्थान सरकार
सीएम गहलोत ने कहा हर परिवार चाहता है कि कुछ पैसे बचाए। बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण में जितने पैसे खर्च किए जाएं उतना कम है, लेकिन क्या आपको मालूम है राजस्थान के लाखों घरों में सिलेंडर खाली रखे हुए हैं। बच्चों का पेट भरने के लिए माएं अपने फेफड़े खराब कर रही हैं। लकड़ी जलाकर खाना बना रही हैं। राजस्थान सरकार ने उनका दर्द समझा। हर महीने में ₹1150 में गरीब आदमी सिलेंडर नहीं भरवा पा रहा था इसलिए राजस्थान सरकार गरीब लोगों के लिए गैस भरवाने का काम सिर्फ ₹500 में करने जा रही है।

 

‘आपका बोझ, मेरा बोझ, आपकी तरक्की, प्रदेश की तरक्की’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर महंगाई का मार देखना है तो करोना में देखिए। किस तरह प्राइवेट अस्पतालों में देशभर में लोगों के कितने लाखों के बिल बने। तभी से मैंने निश्चय कर लिया कि राजस्थान में इलाज के लिए किसी को झोली नहीं फैलानी पड़ेगी। आज की तारीख में ऑर्गन ट्रांसप्लांट यानी अंग प्रत्यारोपण करवाना है तो राजस्थान में गरीब आदमी बिना किसी पैसे खर्च किए करवा सकता है। आपका बोझ मेरा बोझ है, अगर आपका महंगाई का बोझ हल्का हुआ तो आपकी तरक्की होगी, और आपकी तरक्की होगी तो राजस्थान की भी तरक्की होगी।

 

जिन्हें ज़रुरत, वो उठाएं लाभ
सीएम गहलोत ने कहा कि मिशन 2030 को सफल बनाने के लिए बहुत कुछ करना है। पहला कदम था बचत-राहत-बढ़त वाला बजट। आज मैं मिशन 2030 का दूसरा कदम उठाने जा रहा हूं। सरकार ने पाया है कि अक्सर जिन लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है उनको मालूम ही नहीं होता कि उनके लिए सरकार ने योजना बनाई है। उनके नाम पर इस योजना का पैसा सरकार के पास पड़ा हुआ है और कई बार जिन लोगों को सरकारी योजना की जरूरत नहीं होती उनको भी लाभ मिल रहा होता है। योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बहुत लंबा समय लग जाता है जिस वजह से सरकार का पैसा या तो जाया होता है या लोगों तक पहुंच नहीं पाता।

 

24 अप्रेल से ‘महंगाई राहत कैंप’
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नई पहल की है ‘राहत-बचत-बढ़त’ वाले 2023 बजट की 10 नई परियोजनाओं के लाभ उन लोगों को मिलेंगे जो इसके असली हकदार हैं और अपने हक के लाभ का मांग कर रहे हैं। 24 अप्रैल से पूरे राजस्थान के कोने-कोने में हजारों ”महंगाई राहत कैंप” लगाए जाएंगे। इन कैम्पों में आकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना ज़रूरी होगा। ये कैंप तब तक चलेंगे जब तक हर किसी का पंजीयन ना हो जाए। जिनको लगता है कि उन्हें योजनाओं की जरूरत नहीं है और अतिरिक्त लाभ नहीं चाहिए वो पंजीकरण ना कराएं।

 

महंगाई राहत कैंप, 10 योजनाओं का लाभ

1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
अपना गैस सिलेंडर कनेक्शन नंबर, गैस एजेंसी का नाम लेकर महंगाई राहत कैंप से गैस सिलेंडर का दाम ₹500 करवा सकते हैं।


2. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना
अपना बिजली कनेक्शन नंबर लेकर महंगाई राहत कैंप जाएं और हर महीने बिजली के बिल में पहले सौ यूनिट मुफ्त करवाएं। इससे 90% जनता की बिजली फ्री हो जाएगी। 100 यूनिट से ज्यादा वालों को भी छूट मिलेगी।


3. बिजली कनेक्शन योजना
बिजली के कृषि उपभोक्ता बिजली कनेक्शन नंबर लेकर महंगाई राहत कैंप जाएं, उसके बाद हर महीने 2 हज़ार यूनिट बिजली मुफ्त पाएं।


4. अन्नपूर्णा पैकेट योजना
यदि आप उन करोड़ों परिवारों में से हैं जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आते हैं, तो आप महंगाई राहत कैंप में अपना नाम लिखवाकर हर महीने अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी निशुल्क ले पाएंगे।


5. नरेगा योजना
यदि नरेगा में आपका जॉब कार्ड बना हुआ है तो अपना जॉब कार्ड नंबर लेकर महंगाई राहत कैंप जाएँ, साल में 100 दिन के बजाय 125 दिन का काम ले पाएंगे।


6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
यदि आप राजस्थान के किसी शहर में रहते हैं और नरेगा की तरह शहर में काम चाहते हैं, तो महंगाई राहत कैंप में जन आधार नंबर देकर नाम लिखवा सकते हैं।


7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
यदि आपको राजस्थान सरकार की तरफ से सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है और उसकी राशि ₹1000 से कम है तो आप महंगाई राहत कैंप जाएं और उसे बढ़वाकर ₹1000 करवा सकते हैं।


8. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
अभी तक आपको ₹10 लाख प्रति परिवार बीमा मिल रहा था। आप जन आधार कार्ड लेकर महंगाई राहत कैंप जाएं, उसे बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति परिवार करवा सकते हैं।


9. चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
अभी तक आपको ₹5 लाख प्रति परिवार का बीमा था महंगाई राहत कैंप जाकर उसे 10 लाख रुपए प्रति परिवार करवा सकते हैं।


10. कामधेनु पशु बीमा योजना
अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। इसमें आपके घर में 2 पशुओं के लिए 40 हज़ार का बीमा निशुल्क दिया जाएगा। यदि आपके दुधारू पशु की असमय मृत्यु हो जाती है तो यह बीमा राशि नया पशु खरीदने में काम आएगी।

 

आखिर में जन-अपील
मुख्यमंत्री गहलोत ने वीडियो के आखिरी हिस्से में प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि महंगाई को देखते हुए आप महंगाई राहत कैंप अवश्य जाएं। जो योजना का लाभ आपको मिल सकता है, उसे अवश्य लें। अगर आपको कैंपों के अंदर कोई दिक्कत आए तो आप 181 पर फोन करके जरूर बताएं। आप सभी का परिवार कुशल-मंगल रहे, आपको राजस्थान सरकार की किसी भी बीमा योजना की जरूरत नहीं पड़े यही मेरी भगवान से प्रार्थना है। धन्यवाद, जय सम्मान, जय राजस्थान, जय हिंद।

Hindi News / Jaipur / Sachin Pilot अनशन के बीच सीएम Ashok Gehlot ने जारी किया Video, कर डाले ये बड़े ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो