scriptअभिनंदन को राजस्थान का वंदन, विंग कमांडर के जज्बे को इन प्रमुख नेताओं ने किया सलाम | ashok gehlot twitter on abhinandan varthamanam returned india | Patrika News
जयपुर

अभिनंदन को राजस्थान का वंदन, विंग कमांडर के जज्बे को इन प्रमुख नेताओं ने किया सलाम

वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार रात वाघा सीमा से भारत स्वदेश पहुंच गए। अभिनंदन की जाबांजी को सलाम करने भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे।

जयपुरMar 01, 2019 / 10:49 pm

Kamlesh Sharma

abhinandan varthamanam
जयपुर। वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की हिरासत से रिहा होने के बाद शुक्रवार रात वाघा सीमा से भारत स्वदेश पहुंच गए। अभिनंदन की जाबांजी को सलाम करने भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे। जब पाकिस्तान से अभिनंदन स्वदेश लौटे तो देशवासियों के लिए यह एक भावुक करने वाला पल था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट नेे ट्वीट कर विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी जाहिर की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा ‘राहत और खुशी है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान घर वापस आ गए हैं। मैं भारत की धरती पर उनका स्वागत करता हूं और वीरता को सलाम करता हूं। राष्ट्र को अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।’
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा, ‘वंदन है, मां भारती के सच्चे सपूत अभिनंदन का। विपरीत परिस्थितियों में आपकी वीरता, साहस व धैर्य ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मातृभूमि की रक्षा हर सैनिक का धर्म है तथा सेना का सम्मान हर देशवासी का नैतिक कर्तव्य। मैं अभिनंदन के जज्बे को सलाम करती हूं।’
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा ‘मैं जांबाज भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी पर हार्दिक स्वागत करता हूं| पूरा देश उनके जज्बे को सलाम करता हैं। ,जय हिन्द’

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के अधिकारियों ने बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से हिरासत में ले लिया था। उनका लड़ाकू विमान मिग 21 उस समय क्षतिग्रस्त हो गया था। विमान के क्षतिग्रस्त होने पर वह पैराशूट से उतरते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गए थे। गुरुवार को भारत के राजनयिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि उन्हें शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / अभिनंदन को राजस्थान का वंदन, विंग कमांडर के जज्बे को इन प्रमुख नेताओं ने किया सलाम

ट्रेंडिंग वीडियो