
Petrol pump strike : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खोखली गारंटियों की असली सच्चाई बताया है। गहलोत ने पेट्रोल पंप हड़ताल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए प्रधानमंत्री ने जनता से असत्य बोला कि चुनाव जीतते ही राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की गारंटी दी थी।
लोकसभा चुनाव में मिलेगा जवाब
उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा कर वोट दे दिया अब जनता को ना पेट्रोल-डीजल सस्ता मिल रहा है और ना ही कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पेट्रोल पंपों की हड़ताल से जनता और पंप डीलरों को असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार को पीएम की गारंटी के अंतर्गत अविलंब दाम कम करने की घोषणा करनी चाहिए। जनता अब इस झांसे में नहीं आएगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा को यथोचित जवाब देगी।
आज से 48 घंटे बंद रहेंगे प्रदेश के पेट्रोल पंप
गौरतलब है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने रविवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक राज्य के 6827 पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है। एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में वैट की दर अधिक होने से राज्य के 428 से ज्यादा पंप बंद हो चुके हैं। बंद के दौरान जयपुर में कंपनी संचालित 9 और प्रदेश में 60 से अधिक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा। वहीं जोधपुर में पंप खुले रहेंगे। बीकानेर में दोपहर 12 से 2 बजे तक ही पंप बंद रहे। हड़ताल पर राज्य के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, पेट्रोलियम डीलर्स की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं। एसोसिएशन से आग्रह है कि वे वार्ता के लिए आएं, आमजन को परेशानी से बचाएं।
Published on:
10 Mar 2024 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
