script‘MOU के बाद 10-12 फीसदी ही आ पाता है इन्वेस्टमेंट’, Rising Rajasthan को लेकर गहलोत ने शेयर किए अपने अनुभव | ashok Gehlot shared his experience regarding Rising Rajasthan | Patrika News
जयपुर

‘MOU के बाद 10-12 फीसदी ही आ पाता है इन्वेस्टमेंट’, Rising Rajasthan को लेकर गहलोत ने शेयर किए अपने अनुभव

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर मीडिया से बातचीत की।

जयपुरDec 08, 2024 / 02:40 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान समिट करवाने जा रही है। राजधानी जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक उद्योगपतियों का जमावड़ा लगेगा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘समिट करवाना एक बात है, लेकिन धरातल पर इन्वेस्टमेंट आना एक बात है। इनवेंस्टर सोचता है कि सरकार का रवैया क्या है? फिर वह निवेश करता है।’
अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी शुभकामनाएं हैं, हर सरकार अटेंप्ट करती है कि देश-विदेश से निवेश आए और वो लोग एमओयू करे और उसके बाद में इन्वेस्टमेंट भी आए। इवेंट होता है तो खूब प्रचार-प्रसार होता है। लेकिन MOU होने के बाद में 10-12 प्रतिशत ही इन्वेस्टमेंट आ पाता है। हमारे वक्त में भी हुआ था, मैं भी क्लेम नहीं कर सकता कि बहुत बड़ी संख्या में आए होंगे। समिट करवाना एक बात है, लेकिन धरातल पर इन्वेस्टमेंट आना एक बात है। इन्वेस्टर सोचता है कि सरकार का रवैया क्या है? फिर वह निवेश करता है।

रिफायनरी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण पार्ट- गहलोत

उन्होंने आगे कहा कि कल रात में एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया कि रिफायनरी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है। 40 हजार करोड़ का यह प्रोजेक्ट मनमोहन सरकार में मंजूर हुआ था। वर्तमान समय में आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रोजेक्ट आया था। दुर्भाग्य से सरकार बदल गई, मैंने 2023 में एचपीसीएल के चैयरमेन से मीटिंग की थी। तब उन्होंने कहा था कि दिसंबर में हम चालू कर देंगे। पता नहीं अब कब आएगा। रिफायनरी के साथ पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स खुलना जरूरी है, इससे ज्यादा रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री जल्दी इसका काम करवाए।
यह भी पढ़ें

कल से Rising Rajasthan की हो जाएगी शुरुआत, राजधानी में लगेगा उद्योगपतियों का मेला; PM करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

बता दें कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने पर बात होगी। साथ ही पांच बड़े उद्योगपतियों का भी उद्घाटन सत्र के दौरान भाषण होगा। संभवतः यह उद्योगपति राजस्थान और देश में निवेश को लेकर अपनी बात रखेंगे।

Hindi News / Jaipur / ‘MOU के बाद 10-12 फीसदी ही आ पाता है इन्वेस्टमेंट’, Rising Rajasthan को लेकर गहलोत ने शेयर किए अपने अनुभव

ट्रेंडिंग वीडियो